मनोरंजन

Priyanka Chopra Nick Jonas Daughter Malti Marie Chopra Face Seeing Fans Gave This Type Of Reaction | Priyanka Chopra Daughter Pics: प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती मैरी का क्यूट फेस देख फैंस हुए खुश, बोले


Priyanka Chopra Daughter Malti Marie Face Pics: मंगलवार का दिन ग्लोबल सुपरस्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के चाहने वालों के लिए खुशी का पल लेकर आया है. प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस (Malti Marie Chopra Jonas) का फेस रिवील किया है. प्रियंका की बेबी मालती का क्यूट फेस देखकर फैंस फूले नहीं समा रहे हैं. आलम ये है कि नन्ही शहजादी मालती मैरी चोपड़ा के क्यूट चेहरे को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं. 

सोशल मीडिया पर छाई बेबी मालती मैरी चोपड़ा की पहली झलक

30 जनवरी को प्रियंका चोपड़ा अपने हसबैंड और हॉलीवुड सुपरस्टार निक जोनस (Nick Jonas) और उनके भाईयों के हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम स्टार इवेंट में नजर आई. इस दौरान प्रियंका चोपड़ा की लाड़ली मालती मैरी चोपड़ा के चेहरे की झलक फैंस को पहली बार देखने को मिली है. दरअसल प्रियंका चोपड़ा ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है.

इस वीडियो में प्रियंका स्टेज पर मौजूद निक जोनस के सामने बेबी मालती को गोद में उठाए हुए नजर आ रही हैं. जिसके चलते प्रियंका की बेटी का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है. प्रियंका चोपड़ा के इस वीडियो पर फैंस काफी लाइक और कमेंट कर रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं बेबी मालती के फेस को देखने के बाद फैंस ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं.



 


बेबी मालती मैरी


चोपड़ा का फेस देख फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस की बेटी मालती मैरी चोपड़ा (Malti Marie Chopra) का फेस को देखकर एक इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि- अरे वाह बेबी मालती का चेहरा पहली बार दिखाई दिया, हाय नजर उतार लूं. दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा है- बेबी वाकई में बेहद क्यूट और प्यारी हैं. इस तरह से तमाम फैंस प्रियंका की बेटी की पहली झलक देखकर खुशी में झूम उठे हैं. 

यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra ने पहली बार दिखाया बेटी का चेहरा, पापा Nick Jonas को स्टेज पर देख खुशी से झूमी मालती


#Priyanka #Chopra #Nick #Jonas #Daughter #Malti #Marie #Chopra #Face #Fans #Gave #Type #Reaction #Priyanka #Chopra #Daughter #Pics #परयक #चपड #क #बट #मलत #मर #क #कयट #फस #दख #फस #हए #खश #बल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button