Priyanka Chopra अपनी लाडली मालती मैरी को क्रिसमस लाइट दिखाने निकलीं, निक जोनास की हरकत पर किया मजेदार कमेंट

मुंबई: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपने हस्बैंड हस्बैंड निक जोनास (Nick Jonas) और बेटी मालती मैरी (Malti Marie) के साथ वेकेशन पर निकल गई हैं. प्रियंका ने कुछ दिन पहले ही एक्वेरियम के सामने से तस्वीर शेयर कर अपने ट्रिप की जानकारी दी थी. अब तीन फोटोज शेयर कर प्रियंका ने अपने न्यूजर्सी वेकेशन की झलक दिखाई है. प्रियंका और निक की बेटी मालती के लिए ये पहला क्रिसमस सेलिब्रेशन है तो एक्ट्रेस बेहद एक्सटाइटेड हैं और पल को एन्जॉय करती नजर आ रही हैं, जबकि निक का रवैया देख प्रियंका में मजेदार अंदाज में खिंचाई कर डाली.
प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं. दो तस्वीरों में अपनी बेटी मालती के साथ क्रिसमस की रंग-बिरंगी लाइट्स दिखाती नजर आ रही हैं. पीले रंग की बुनी हुई ऊनी टोपी में मालती का चेहरा साइड से नजर आ रही है. जबकि एक तस्वीर में प्रियंका और निक दोनों ही नजर आ रहे हैं. प्रियंका जहां मिरर सेल्फी ले रही हैं वहीं निक फ्रेम में सिर झुकाए हुए अपने मोबाइल में लगे हुए हैं.
प्रियंका की मिरर सेल्फी में निक को नहीं है दिलचस्पी
ब्लैक एंड व्हाइट विंटर आउटफिट में प्रियंका चोपड़ा बेहद प्यारी दिख रही हैं. ग्लोबल एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में लिखा ‘परफेक्ट विंटर डेज’. इसके साथ ही निक पर कमेंट करते हुए लिखा कि पहली तस्वीर में- ‘हबी सच में मिरर सेल्फी में इंटरेस्ट ले रहे हैं’.

(फोटो साभार: priyankachopra/Instagram)
प्रियंका चोपड़ा की इन फैमिली तस्वीरों पर फैंस तारीफ करते हुए ‘ फर्स्ट लवली क्रिसमस मेमोरी’ और ‘परफेक्ट कपल’ बताते हुए तारीफ कर रहे हैं. वहीं प्रियंका और निक के लिए ये क्रिसमस खास है, क्योंकि इसी साल सेरोगेसी से मम्मी-पापा बने हैं. ऐसे में इस बार स्पेशल क्रिसमस सेलिब्रेशन होने वाला है. प्रियंका की बेटी जनवरी में एक साल की होने वाली है. फैंस मालती का पूरा चेहरा देखने के लिए बेकरार हैं, उम्मीद जताई जा रही है कि पहले बर्थडे पर मालती का पूरा चेहरा देखने को मिलेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Nick Jonas, Priyanka Chopra
FIRST PUBLISHED : December 20, 2022, 11:46 IST
#Priyanka #Chopra #अपन #लडल #मलत #मर #क #करसमस #लइट #दखन #नकल #नक #जनस #क #हरकत #पर #कय #मजदर #कमट