बिज़नेस

Prime Minister Narendra Modi Inaugurated Sai Hira Global Convention Centre In Puttaparthi Of Andhra Pradesh


Sai Hira Global Convention Centre: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्ती में प्रशांति निलयम में नए बने साईं हीरा वैश्विक सम्मेलन केंद्र (Sai Hira Global Convention Centre) का उद्घाटन कर दिया है. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यहां के श्रद्धालुओं और मेहमानों को संबोधित किया और देश की अर्थव्यवस्था की प्रगति सहित आध्यात्म सहित कई मुद्दों पर बात की. पीएम मोदी ने उम्मीद जताई कि ये कन्वेंशन सेंटर दुनियाभर के अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों के लिए एक साथ आने का केंद्र बनकर उभरेगा. साथ ही ये युवा पीढ़ी के लिए बड़ा मददगार साबित होने वाला है.

दुनिया की टॉप की 5 इकोनॉमी में शामिल है भारत- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि आज देश दुनिया की शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो चुका है और हम डिजिटल टेक्नोलॉजी और 5-जी जैसे क्षेत्रों में बड़े-बड़े देशों का मुकाबला कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि आज एक ओर देश में आध्यात्मिक केंद्रों का पुनरुद्धार हो रहा है तो साथ ही भारत इकोनॉमी और टेक्नोलॉजी में भी लीड कर रहा है.

साईं हीरा वैश्विक सम्मेलन केंद्र क्या है

प्रशांति निलयम श्री सत्य साईं बाबा का मुख्य आश्रम है. समाजसेवी रयुको हीरा ने यह केंद्र सांस्कृतिक आदान-प्रदान, आध्यात्मिकता और वैश्विक सद्भाव को बढ़ावा देने वाले दृष्टिकोण के तहत बनाया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि ये सेंटर आध्यात्मिक कॉन्फ्रेंस और शैक्षणिक कार्यक्रमों के लिए एक प्रमुख केंद्र के तौर पर कार्य करेगा. उद्घाटन समारोह में दुनिया भर के प्रमुख गणमान्य व्यक्ति और श्रद्धालु उपस्थित थे. 

आजादी के 100 साल पूरे होने के लक्ष्य का हुआ जिक्र

पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के 100 साल पूरे होने के लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते हुए, हमने हमारे अमृतकाल को ‘कर्तव्य काल’ का नाम दिया है. हमारे कर्तव्यों में आध्यात्मिक मूल्यों का मार्गदर्शन भी है और भविष्य के संकल्प भी हैं. इसमें देश के विकास के साथ विरासत भी है.

भारत में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम- प्रधानमंत्री मोदी

उन्होंने कहा कि “भारत कर्तव्यों को पहली प्राथमिकता बनाकर आगे बढ़ रहा है और इसी का नतीजा है कि आज भारत दुनिया की टॉप की पांच अर्थव्यवस्था में शामिल हो चुका है. आज भारत में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है. डिजिटल टेक्नोलॉजी और 5-जी जैसे सेक्टर्स में हम बड़े-बड़े देशों का मुकाबला कर रहे हैं. दुनिया में आज जितने भी रियल टाइम ऑनलाइन ट्रांजेक्शन्स हो रहे हैं, उसमें 40 फीसदी अकेले भारत में हो रहे हैं.”

भारत के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है- पीएम मोदी

भारत की अध्यक्षता में हो रही जी-20 बैठकों और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में योग सत्र के आयोजनों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में आज भारत के प्रति आकर्षण भी बढ़ रहा है. उन्होंने कहा, “हमारी संस्कृति, विरासत, अतीत, हमारी धरोहर, इन सभी के प्रति जिज्ञासा भी लगातार बढ़ती जा रही है. जिज्ञासा ही नहीं, बल्कि आस्था भी बढ़ रही है.’’

ये भी पढ़ें

HMA Agro Listing: एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयरों की शानदार एंट्री, लिस्टिंग पर इंवेस्टर्स को कराया अच्छा मुनाफा

#Prime #Minister #Narendra #Modi #Inaugurated #Sai #Hira #Global #Convention #Centre #Puttaparthi #Andhra #Pradesh

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button