भारत

President Draupadi Murmu Will Give National Child Award To 11 Children Prime Minister Modi Will Also Meet The Winners


President Droupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देश के 11 बच्चों को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए सोमवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) 2023 प्रदान करेंगी. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पीएमआरबीपी विजेताओं के साथ संवाद करेंगे. आधिकारिक बयान के मुताबिक, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री मुंजपारा महेंद्रभाई की उपस्थिति में विजेता बच्चों के साथ संवाद करेंगी और उन्हें बधाई देंगी.

राष्ट्रपति बाल पुरस्कार पाने वाले बच्चों में 11 राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों के छह लड़के और पांच लड़कियां शामिल हैं. प्रत्येक विजेता को एक पदक, एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार और एक प्रमाणपत्र दिया जाएगा. बयान के अनुसार, इस साल कला एवं संस्कृति क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि के लिए चार, वीरता में एक, नवाचार में दो, समाज सेवा में एक और खेल क्षेत्र में तीन प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे.

क्यों दिया जाता है ये पुरस्कार?

बता दें कि केंद्र सरकार बच्चों को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए पीएमआरबीपी पुरस्कार प्रदान करती है. यह पुरस्कार पांच से 18 साल तक के बच्चों को कला एवं संस्कृति, बहादुरी, नवाचार, शिक्षा, सामाजिक सेवा और खेल क्षेत्र में उनकी उन असाधारण उपलब्धियों के लिए दिया जाता है, जो राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता देने के योग्य हैं.

news reels

एक लाख का नकद पुरस्कार

गौरतलब है कि प्रत्येक पुरस्कार विजेता को एक पदक, 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और एक प्रमाण पत्र दिया जाएगा. यह पुरस्कार 5-18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को कला और संस्कृति, बहादुरी, नवाचार, शिक्षा, समाज सेवा और खेल में उनकी उत्कृष्टता के लिए दिया जाता है, जो राष्ट्रीय मान्यता के पात्र हैं. पिछले साल 29 बच्चों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

ये भी पढ़ें- ‘दोपहर में सीता के साथ बैठते थे और पीते…’, भगवान राम पर लेखक केएस भगवान की आपत्तिजनक टिप्पणी

#President #Draupadi #Murmu #Give #National #Child #Award #Children #Prime #Minister #Modi #Meet #Winners

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button