मनोरंजन

Prabhas Deepika Film Project K Will Be Released In Two Parts A Report Claims | Project K: दो पार्ट में रिलीज होगी Prabhas


Project K In 2 Parts: एक्टर प्रभास (Prabhas) की अपकमिंग तेलुगु साइंस-फिक्शन एक्शन-ड्रामा ‘प्रोजेक्ट के’ (Project K) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस मोस्ट अवेटेड फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी लीड रोल में नजर आएंगे. वहीं फिल्म से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रभास-दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’  दो पार्ट्स में रिलीज़ होगी. रिपोर्ट की माने को फिल्म का पहला पार्ट साल 2024 अप्रैल में रिलीज़ होने की उम्मीद है.

क्यों ‘प्रोजेक्ट के’ को दो पार्ट में बनाने का लिया गया फैसला?
बता दें कि ‘प्रोजेक्ट के’ से सावित्री बायोपिक, ‘महानती’ के लिए फेमस प्रभास और नाग अश्विन के बीच पहला कोलैबोरेशन हैं. वही बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका की भी प्रभास के साथ ये पहली फिल्म है. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स ने फिल्म को दो पार्ट्स में रिलीज करने का फैसला किया है. रिपोर्ट में एक सॉर्स के हवाले से कहा गया है, “प्रोजेक्ट के का विजन और प्लॉट पॉइंट इतना बड़ा है कि मेकर्स ने इसे 2-पार्ट फिल्म बनाने का फैसला किया है. पहला पार्ट इस महान कृति को इस्टैब्लिश करेगा, वहीं दूसरे पार्ट में पूरा ड्रामा सामने आएगा, जैसा कि बाहुबली फ्रेंचाइजी में हुआ था. ‘प्रोजेक्ट के’ को भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बताया जा रहा है. इसके जरिए वैजयंती मूवीज के 50 साल पूरे होने का जश्न मनाया गया है.“

प्रोजेक्ट के’  की पहले शेड्यूल की शूटिंग हुई पूरी
हाल ही में डायरेक्शन नाग अश्विन ने खुलासा किया था कि उन्होंने प्रभास के इंट्रोडशन सीन सहित पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है. उन्होंने आगे कहा था कि सीन में प्रभास काफी कूल लग रहे हैं. बता दे कि ये परियोजना अगले साल रिलीज होने के लिए शेड्यूल है. वहीं वैजयंती फिल्म्स ने इसे एक लैविश बजट पर बैंकरोल किया है.

फिल्म का पहला पोस्टर हुआ था जारी
कुछ दिन पहले फिल्म का पोस्टर भी रिलीज किया गया था. ‘प्रोजेक्ट के’ की फर्स्ट लुक की तस्वीर में दीपिका सूरज की किरणों  सामने एक योद्धा बनकर डटी हुई दिखाई दे रही थीं. हालांकि फोटो में उनका चेहरा दिखाई नहीं दे रहा था. लेकिन ऐसा लग रहा था कि उसकी बाहों में कई पट्टियाँ लिपटी हुई हैं. पोस्टर पर लिखा था “अंधेरे में एक आशा.”

 

 

प्रोजेक्ट के’ महाभारत पर बेस्ड है
नाग अश्विन के डायरेशन में ‘प्रोजेक्ट के’ दीपिका पादुकोण का पहली तेलुगु प्रोजेक्ट है. फिल्म में प्रभास और दीपिका के अलावा अमिताभ बच्चन भी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘प्रोजेक्ट के’ थर्ड वर्ल्ड वॉर बैकग्राउंड के साथ इंडियन लीजेंड महाभारत पर बेस्ड है. ये भी खबरें हैं कि फिल्म में अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा की तरह एक भूमिका निभाएंगे और प्रभास महाभारत में कर्ण की भूमिका निभाते नजर आएंगे. अभी तक फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें:-फिल्म इंडस्ट्री का ‘शहजादा’ बनने के लिए कार्तिक आर्यन ने कितने साल खाए धक्के? ये रहा एक्टर के स्ट्रगल का सच


#Prabhas #Deepika #Film #Project #Released #Parts #Report #Claims #Project #द #परट #म #रलज #हग #Prabhas

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button