मनोरंजन

Pop singer rihanna gave schoking news at super bowl 2023 halftime show flaunts baby bump pregnant again in 9 months


मुंबई. बिना शादी प्रेग्नेंसी का ट्रेंड हॉलीवुड की दुनिया में देखने को मिलता है. सेलेब्स के बीच यह आम बात है और प्रेग्नेंसी की न्यूज देने का स्टाइल भी इनका अलग होता है. इस कड़ी में इन दिनों फेमस पॉप सिंगर रिहाना (Rihanna) टॉप ट्रेंडिंग हैं. रिहाना बिना शादी दूसरी बार मां बनने वाली हैं. शॉकिंग यह है कि बेबी होने के 9 महीने बाद ही दूसरी बार रिहाना ने यह न्यूज दी है.

रिहाना हाल ही सुपर बाउल हाफटाइम शो 2023 (super bowl halftime show) में परफॉर्म करने पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने रेड कलर का आउटफिट पहना था और परफॉर्मेंस के दौरान ही उन्होंने अपना बेबी बंप दिखाया. इस शो से अब रिहाना के वीडियोज सोशल मीडिय पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. फैंस इस बात से शॉक्ड हैं कि बेबी बर्थ के 9 महीने बाद फिर से रिहाना ने प्रेग्नेंसी की न्यूज दी है. सुपर बाउल हाफटाइम शो हर साल आयोजित होने वाला फेमस इवेंट है और इस फुटबॉल इवेंट में कई मशहूर हस्तियां परफॉर्म करती हैं.

Tags: Hollywood, Rihanna


#Pop #singer #rihanna #gave #schoking #news #super #bowl #halftime #show #flaunts #baby #bump #pregnant #months

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button