भारत

PM Narendra Modi Can Repeat 2014 Magic In 2024 Lok Sabha Elections Know India Today CVoter Latest Mood Of The Nation Survey


Lok Sabha Election Mood Of The Nation Survey: अगामी लोकसभा चुनाव में अभी लगभग डेढ़ साल का वक्त बचा है. अगला लोकसभा चुनाव 2024 में होना है. जैसे-जैसे आगामी चुनाव का वक्त पास आ रहा है, राजनेताओं-कार्यकर्ताओं से साथ-साथ मतदाताओं के मन में भी उथल-पुथल मचती जा रही है.

एक तरफ राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को लुभाने के लिए चुनावी वादों, रणनीतियों और घोषणाओं की तैयारी में कायदे से जुटती दिख रही हैं तो सियासत में रुचि रखने वाली जनता के बीच सरकार, पार्टियों और नेताओं के संबंध में चर्चा जोर पकड़ने लगी है. लोग समसामयिक हालात और पार्टियों के अब तक के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए आगामी चुनाव में वोट किसे जाएगा, इस संबंध में मिजाज बनाने लगे हैं. जनता के इसी मिजाज की थाह हाल के एक सर्वे में ली गई. हालांकि, सवाल ‘आज हुए चुनाव तो?’ पर केंद्रित रहे. 

सर्वे इंडिया टुडे और सीवोटर ने किया है, जिसके नतीजे शुक्रवार (27 जनवरी) को जारी किए गए. दावा किया गया है कि सर्वे देश के 30 राज्यों में जनता के बीच जाकर किया गया है. सर्वे के जो नतीजे आए वो ज्यादातर केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार को खुश करने वाले रहे.

इस सर्वे के नतीजे इस संभावना को जन्म देते हैं कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 2024 के लोकसभा चुनाव में 2014 वाला करिश्‍मा कर सकते हैं. मोदी का नाम इसलिए लिया जा रहा है क्योंकि बीजेपी उन्हीं को चेहरा बनाकर चुनाव लड़ने वाली है. 

मोदी मैजिक की ओर इशारा कर रहे सर्वे के ये नतीजे

दरअसल, देश में ‘मोदी मैजिक’ की हैट्रिक की ओर इशारा कर रहे ‘मूड ऑफ द नेशन’ सर्वे की जड़ें सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में हैं. उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं. मूड ऑफ द नेशन सर्वे में जनता से पूछा गया कि अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो उत्तर प्रदेश में किसे कितनी सीटें मिलेंगी और वोट प्रतिशत कितना रहेगा?

इन सवालों के नतीजों में बताया गया कि बीजेपी की अगुवाई वाले गठबंधन (NDA) को 49.3 फीसदी वोटशेयर के साथ 70 सीटें मिलने की संभावना है जबकि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी समेत विपक्षी दलों को 10 सीटें मिलेंगी.

2014 वाला करिश्‍मा कर कैसे सकते हैं मोदी?

अब अगर सर्वे के नतीजे से 2014 वाले लोकसभा चुनाव के उत्तर प्रदेश में राजनीतिक पार्टियों के प्रदर्शन की तुलना करें तो तब (2014 में) यहां एनडीए को 73 सीटें (बीजेपी 71 + अपना दल 2) मिली थीं. वोट शेयर 43.3 फीसदी रहा था. वहीं, समाजवादी पार्टी 5 सीटें (22.2 फीसदी वोट शेयर), कांग्रेस 2 सीटें (7.5 फीसदी वोट शेयर) और बीएसपी 0 सीट (19.6 फीसदी वोट शेयर) जीती थी.

यह तुलना बताती है कि आज हुए चुनाव तो बीजेपी यूपी में 2014 वाले प्रदर्शन के काफी करीब है. 2014 में यूपी में एनडीए ने जहां 73 सीटें जीती थीं, हालिया सर्वे में उसके 71 सीटें (अगर आज हुए चुनाव तो) जीतने की संभावना जताई गई है. गौर करने वाली बात यह भी है कि हाल के सर्वे में एनडीए के खाते में 71 सीटें जाती दिखाई गई है लेकिन उसके वोट शेयर में पांच फीसदी का उछाल भी बताया गया है.  ऐसे में अगर यूपी से बीजेपी का विजय रथ बड़ी जीत के साथ निकलता है तो यह देश में मोदी के किला फतह करने में अहम योगदान निभाएगा. 

2019 में यूपी में कुछ फीका हुआ, लेकिन चल गया था मोदी मैजिक

2019 में 2014 के मुकाबले यूपी में एनडीए को 64 (बीजेपी 62 + अपना दल 2) मिली थीं जबकि समाजवादी पार्टी ने 5, बहुजन समाज पार्टी ने 10 और कांग्रेस ने महज 1 सीट जीती थी. इस चुनाव में अर्से तक धुर-विरोधी रहीं समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी एक-दूसरे से गठबंधन करके लड़ी थीं लेकिन कमाल नहीं दिखा पाईं. बाद में गठबंधन टूट गया था. वहीं कांग्रेस ने जो एक मात्र सीट जीती थी वो पार्टी की परंपरागत मानी जाने वाली रायबरेली थी, जहां से सोनिया गांधी ने जीत दर्ज की थी.

यह भी पढ़े- Budget 2023: ‘गरीब और बेरोजगार युवाओं को कोई लाभ नहीं’, बजट पर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम का दावा

#Narendra #Modi #Repeat #Magic #Lok #Sabha #Elections #India #Today #CVoter #Latest #Mood #Nation #Survey

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button