भारत

PM Modi Speech Today Highlights In Rajya Sabha Budget  Abhibhashan Congress Rahul Gandhi Hindenburg


PM Modi Speech In Rajya Sabha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के बजट सत्र के दौरान राज्यसभा में बुधवार (9 फरवरी) दोपहर राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दिया. पीएम मोदी के संबोधन के दौरान अडानी मुद्दे को लेकर विपक्ष का हंगामा जारी रहा.

पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान हंगामे को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा. पीएम ने कहा, यह सदन राज्यों का सदन है. बीते दशकों में अनेक बुद्धिजीवियों ने सदन से देश को दिशा दी. सदन में ऐसे लोग भी बैठे हैं जिन्होंने अपने जीवन में कई सिद्धियां प्राप्त की हैं. सदन में होने वाली बातों को देश गंभीरता से सुनता और लेता है लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सदन में कुछ लोगों का व्यवहार और वाणी न सिर्फ सदन को बल्कि देश को निराश करने वाली है.

इस दौरान पीएम ने शायराना अंदाज में विपक्ष को जवाब दिया. पीएम ने कहा, “माननीय सदस्यों को मैं कहूंगा कि ‘कीचड़ उसके पास था मेरे पास गुलाब… जो भी जिसके पास था उसने दिया उछाल’. जितना कीचड़ उछालोगे कमल उतना ज़्यादा खिलेगा.”

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 31 जनवरी को बजट सत्र के पहले दिन लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक में सदन को संबोधित किया था. बुधवार (8 फरवरी) को राज्यसभा में बजट पर चर्चा पूरी हुई थी.

#Modi #Speech #Today #Highlights #Rajya #Sabha #Budget #Abhibhashan #Congress #Rahul #Gandhi #Hindenburg

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button