PM Modi Meets Japan Pm G7 Summit 2023 Know What Are The Main Agenda On Summit Except Russia Ukraine War

G-7 Summit 2023: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी7 समिट में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार (19 मई) को जापान के हिरोशिमा पहुंचे थे. पीएम नरेंद्र मोदी ने हिरोशिमा में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने जापान और भारत की जी 7 और जी 20 की अध्यक्षता के तहत विभिन्न वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए बातचीत है.
इस बार जी7 में सबसे चुनौती वाला मुद्दा Russia-Ukraine युद्ध है. हालांकि जानकारी के मुताबिक यूक्रेन रूस की जंग के अलावा भी जी 7 में कई अहम मुद्दों पर बात हो सकती है. दुनिया के 7 धनी देशों का ये संगठन 19 मई से लेकर 21 मई तक उसी हिरोशिमा शहर के सबसे शानदार होटल ग्रैंड प्रिंस में जी 7 समिट कर रहा है. इस बार जी7 का सबसे जरूरी मुद्दा Russia-Ukraine युद्ध है.
इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
यूक्रेन रूस की जंग को एक साल से बहुत ज्यादा समय हो गया है, लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि जी 7 में तीन जरूरी मुद्दों पर भी बात होने का अनुमान है. जैसे आतंकवाद, इकोनॉमी रिकवरी, यूनाइटेड नेशन स्ट्रेटजी. इसके अलावा महंगाई, क्लाइमेट चेंज और भविष्य में होनी पानी के संकट पर भी बात की जा सकती है.
19 मई को शुरू हुई ‘G7’ की बैठक
जापान के हिरोशिमा शहर में दुनिया के अमीर देशों के संगठन ‘G7’ की बैठक 19 मई को शुरू हुई. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार चौथी बार इस संगठन की मीटिंग में बतौर गेस्ट शामिल हो रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G7 की बैठक में हिस्सा लेने से पहले फुमियो से मुलाकात की और महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया.
इस दौरान उन्होंने दुनिया को शांति का संदेश भी दिया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित करने और उसका अनावरण करने का अवसर देने के लिए जापान सरकार को धन्यवाद दिया.
यह भी पढ़ें:-
#Modi #Meets #Japan #Summit #Main #Agenda #Summit #Russia #Ukraine #War