भारत

Pm Modi Lok Sabha Speech In The Midst Of Attacks On Congress, When Narendra Modi Said Thank You To Shashi Tharoor | PM Modi Speech: कांग्रेस पर हमलों के बीच जब लोकसभा में पीएम मोदी ने शशि थरूर को कहा


In Lok Sabha PM Modi Thanks Shashi Tharoor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (8 फरवरी) को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए राहुल गांधी और अन्य विपक्षी दलों के लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए जमकर निशाना साधा. इस दौरान एक ऐसा भी पल आया जब प्रधानमंत्री ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर के कायल हो गए. पीएम मोदी ने उन्हें ‘थैंक यू शशि जी’ तक कह दिया.

पीएम ने क्यों कहा ‘थैंक यू शशि जी

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते वक्त पीएम मोदी ने विपक्ष पर करारा निशाना साधा. उन्होंने  मनमोहन सिंह सरकार के दौरान हुए घोटालों को गिनाना शुरू किया तो कांग्रेसी नेता गुस्से में आ गए. कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी सहित पार्टी के कई कांग्रेस सांसद विरोध में कुछ बोलते नजर आए.

इसके बाद विरोध जताते हुए कांग्रेस सांसदों ने अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व में लोक सभा से वॉकआउट कर दिया, शशि थरूर भी कांग्रेस सांसदों के साथ सदन से बाहर निकल गए. लेकिन कुछ ही देर बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर सदन में वापस आ गए. उस दौरान अपना भाषण दे रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थरूर को देखते ही कहा, ‘थैंक यू शशि जी’.हालांकि इस वाक्ये के कुछ ही मिनटों बाद राहुल गांधी संसद पहुंचे और उनके साथ अधीर रंजन चौधरी सहित कांग्रेस के अन्य सांसद भी लोक सभा में वापस आ गए.

शशि थरूर ने क्या कहा?

बाद में सदन के बाहर मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि जितने सवाल पूछे गए थे प्रधानमंत्री ने उनमें से एक भी सवाल का जवाब सदन में नहीं दिया. उन्होंने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री जी ने भाषण तो बहुत अच्छा दे दिया लेकिन जो भी विपक्ष के सवालों का जवाब नहीं दिया. 

 ये भी पढ़ें- PM Modi Speech: ‘मां का दूध पीया है तो…’, लाल चौक पर झंडा फहराने का जिक्र कर बोले पीएम मोदी, राहुल गांधी की यात्रा की तरफ भी किया इशारा

#Modi #Lok #Sabha #Speech #Midst #Attacks #Congress #Narendra #Modi #Shashi #Tharoor #Modi #Speech #कगरस #पर #हमल #क #बच #जब #लकसभ #म #पएम #मद #न #शश #थरर #क #कह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button