बिज़नेस

PM Kisan Samman Nidhi 13 Installment 2023 Latest News Check Your Name In The List


PM Kisan Samman Nidhi 13 Installment : केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) देशभर में किसानों के लिए कई तरह की लाभकारी योजनाएं चला रही है. जिससे किसानों की आय को दोगुना किया जा सके. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की अब तक 12 किस्त किसानों के खाते में पहुंच चुकी है. किसानों को अब 13वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. जानिए इससे जुड़ा नया अपडेट क्या है.

होली से पहले मिल सकती है किस्त

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त होली (Holi 2023) से पहले किसानों के खाते में आने की उम्मीद है. केंद्र सरकार जल्द ही 13वीं किस्त को जारी करने पर विचार बना रही है. इस योजना की शुरुआत 24 फरवरी, 2019 को हुई थी, यानि 24 फरवरी 2023 को इस योजना के 4 साल पूरे होने जा रहे हैं. उम्मीद है कि सरकार इस दिन खाते में धनराशि ट्रांसफर कर सकती है. हालांकि अभी तक सरकार की ओर से कोई भी आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. माना जा रहा है कि आने वाले समय में किसी भी दिन 13वीं किस्त का पैसा किसानों के खाते में आ जाएगा. 

कितना आएगा किस्त का पैसा 

केंद्र सरकार की ओर से किसानों की आय दोगुनी करने और किसानों के आर्थिक स्तर को बढ़ाने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना को लॉन्च किया गया था. इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये की सहायता राशि दी जाती है. ये 6000 रुपये की राशि 2-2 हजार की किस्त के रूप में दी जाती है. अगर आप भी 13वीं किस्त का फायदा लेना चाहते हैं, तो अपना नाम चेक कर सकते हैं. 

ऐसे लिस्ट में चेक करें अपना नाम

लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करना होगा. साथ ही मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालें. इसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज करके सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा. आपके सामने लिस्ट खुल जाएगी. इसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं. 

paisa reels

जरूर करें ई-केवाईसी 

वही इस योजना का लाभ लेने के लिए आप ई-केवाईसी जरूर कर लें, नहीं तो खाते में पैसा नहीं आएगा. ई-केवाईसी कराने के लिए किसान सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. वहां पर फार्मर कॉर्नर के विकल्प पर क्लिक करें. उसी में ई-केवाईसी पर क्लिक करना होगा. इसके बाद नया पेज खुलने पर आधार कार्ड का नंबर डालना है. आधार से जो नंबर पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी आएगा. ओटीपी और कैप्चा कोर्ड भरने के बाद ई-केवाईसी की पूरी प्रोसेस हो जाएगी. 

इतने किसानों को मिला लाभ 

देशभर में करोड़ों किसानों को इस योजना का लाभ मिल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 अक्टूबर 2022 को 12 वीं किस्त किसानों के खाते में भेजी थी. केंद्र सरकार की ओर से संसद में यह जानकारी दी गई है. वर्ष 2019 में पीएम किसान के लाभार्थियों की संख्या 3.16 करोड़ थी, जोकि साल 2022 में बढ़कर 10.45 करोड़ हो गई है. केंद्र सरकार अपात्रों को सूची से बाहर करने में जुड़ी है, जिससे पात्र किसानों को इस योजना का लाभ मिल सके. 

ये भी पढ़ें- Ola Investment: इस राज्य में 7614 करोड़ का निवेश करने जा रही है ओला इलेक्ट्रिक, जानें क्या है टारगेट

#Kisan #Samman #Nidhi #Installment #Latest #News #Check #List

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button