बिज़नेस

PIB Fact Check Of Indian Oil Dealership Is 4000 Rupees Required For IOCL Dealership Know Details


Indian Oil Dealership: इंडियन ऑयल (Indian Oil) जैसी तेल कंपनियां कई बार लोगों के लिए डीलरशिप के ऑफर लेकर आती रहती है. ऐसा ही एक डीलरशिप (IOCL Dealership) लेटर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे लेटर में दावा किया जा रहा है कि ‘इंडियन ऑयल’ अपने ग्राहकों को 4000 रुपये के रजिस्ट्रेशन फीस के बदले कंपनी की डीलरशिप प्रदान कर रही है. आइए जानते हैं इस वायरल दावे की सच्चाई-

PIB ने फैक्ट चेक करके बताई सच्चाई

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावे को पीआईबी ने फैक्ट चेक (PIB Fact Check) किया है. इसमें पीआईबी ने पाया है कि इंडियन ऑयल के नाम पर वायरल हो रहा यह रजिस्ट्रेशन लेटर बिल्कुल फर्जी है. लोगों को IOCL की गैस एजेंसी दिलाने के नाम ठगा जा रहा है.अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर इस मामले में जानकारी शेयर करते हुए पीआईबी ने ट्वीट किया है और जानकारी दी है कि IOCL के नाम पर वायरल हो रहा लेटर फर्जी है. IOCL ने इस तरह का कोई लेटर जारी नहीं किया है.

इस तरह के मैसेज से रहे सावधान

इस मैसेज में रजिस्ट्रेशन के लिए 4,000 रुपये की मांग की गई है. ऐसे में प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने लोगों को सतर्क किया है कि वह इस तरह के लेटर पर विश्वास करके किसी को भी 4,000 रुपये न ट्रांसफर करें. इसके साथ ही इंडियन ऑयल से जुड़ी किसी भी जानकारी को प्राप्त करने के लिए https://iocl.com/ विजिट करें. इसके साथ ही अपने पर्सनल जानकारी जैसे नाम, आधार नंबर, पैन कार्ड नंबर, बैंक डिटेल्स की जानकारी किसी के साथ शेयर न करें.

सोशल मीडिया के जरिए फैलाते हैं फेक खबरें

सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां से लोगों को तरह-तरह की जानकारी चुटकियों में मिल जाती है, लेकिन आजकल बहुत से अपराधी इसका गलत फायदा उठाते हैं. वह इसके जरिए लोगों को फर्जी मैसेज (Fake Message) भेजकर उन्हें साइबर अपराध का शिकार बनाते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया को इस्तेमाल करते वक्त अधिक सावधानी रखने की जरूरत है. आज के समय में लोग नौकरी करने के बजाय खुद का बिजनेस शुरू करना ज्यादा पसंद करते हैं.

ये भी पढ़ें-

Maha Shivratri 2023: महाशिवरात्रि पर IRCTC ने शिव भक्तों को दिया तोहफा, कम खर्च में करें 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन


#PIB #Fact #Check #Indian #Oil #Dealership #Rupees #Required #IOCL #Dealership #Details

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button