Petrol Diesel Rates On 8th July 2023 Bihar Rajasthan Fuel Price Cut See Other City Rates

Petrol-Diesel Rates: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में इजाफा हुआ है. इस बीच तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. देश की राजधानी समेत कई जगहों पर ईंधन की कीमतें समान हैं. हांलाकि कुछ जगहों पर पेट्रोल और डीजल के प्राइस में परिवर्तन हुआ है. नोएडा से लेकर बिहार तक ईंधन की कीमतों में बदलाव देखा गया है.
71 डॉलर के पार कच्चा तेल
इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में इजाफा हुआ है. डब्लूटीआई क्रूड ऑयल के दाम दो दिनों से उछाल पर हैं और आज 0.06 फीसदी चढ़कर 71.83 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 0.05 फीसदी बढ़कर 76.54 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.
देश के महानगरों में पेट्रोल और डीजल के रेट्स
- दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है
- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है
- चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है
उत्तर प्रदेश के इन शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम
लखनऊ में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.47 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.66 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं गोरखपुर में पेट्रोल 10 पैसे बढ़कर 96.91 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.09 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 97 रुपये और डीजल की कीमत 90.14 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं प्रयागराज में एक लीटर पेट्रोल के दाम 96.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.86 रुपये प्रति लीटर है.
यहां सस्ता हुआ ईंधन
राजस्थान के जैसलमेर में पेट्रोल की कीमत 36 पैसे सस्ता होकर 110.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 32 पैसे सस्ता होकर 95.86 रुपये प्रति लीटर पर है. इसके अलावा बिहार के पटना में पेट्रोल की कीमत 18 पैसे सस्ता होकर 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर है.
कैसे चेक करें अपने शहर के फ्यूल रेट्स
मैसेज के जरिए पेट्रोल और डीजल के दाम चेक किए जा सकते हैं. HPCL ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर, इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर और बीपीसीएल (BPCL) के लिए <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर एसएमएस कर सकते हैं. थोड़ी देर में आपको अपडेट मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें
#Petrol #Diesel #Rates #8th #July #Bihar #Rajasthan #Fuel #Price #Cut #City #Rates