Petrol Diesel Rate Today Changed In Gurugram, Noida And Lucknow Know Your City Petrol Rates

Petrol Diesel Rate: आज देश में 74वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया रहा है. आज छुट्टी के दिन आप गणतंत्र दिवस की परेड देखने जा रहे हैं या घर से बाहर समय बिताने जा रहे हैं तो पहले पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Rate) जान लें. देश में 26 जनवरी 2023 को भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं देखा गया है और इसके साथ ही लगातार 8 महीने बीत गए हैं जब देश में पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं देखा गया है. हालांकि कुछ शहरों में पेट्रोल और डीजल के रेट में घट-बढ़ देखी गई है.
कच्चे तेल के आज कैसे हैं दाम
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम देखें तो इनमें तेजी बरकरार है और आज भी क्रूड ऑयल बढ़त दिखा रहा है. ब्रेंट क्रूड के दाम आज 86.41 डॉलर प्रति बैरल पर हैं और डबल्यूटीआई क्रूड के दाम 80.53 डॉलर प्रति बैरल के रेट पर बने हुए हैं.
चार महानगरों में कितने में मिल रहा पेट्रोल-डीजल
दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
NCR के इन शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव
NCR के गुरुग्राम में आज पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट देखी गई है और ये 15 पैसे तक सस्ते हुए हैं. गुरुग्राम में आज पेट्रोल 15 पैसे सस्ता होकर 96.77 रुपये प्रति लीटर पर है और डीजल के रेट 14 पैसे सस्ते होकर 89.65 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. दिल्ली-एनसीआर के ही गौतम बुद्ध नगर यानी नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आज पेट्रोल महंगा हो गया है. यहां पेट्रोल के दाम 41 पैसे की बढ़त के बाद 97 रुपये प्रति लीटर पर रेट आ गए हैं. वहीं डीजल के रेट 38 पैसे बढ़कर 90.14 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. गाजियाबाद में आज पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है और ये 96.58 रुपये प्रति लीटर पर बरकरार हैं. वहीं डीजल के दाम 89.75 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर हैं.
अन्य बड़े शहरों में कितने में मिल रहा पेट्रोल-डीजल?
बंगलुरू- पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़- पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
जयपुर- पेट्रोल 108.62 रुपये और डीजल 93.85 रुपये प्रति लीटर
पटना- पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ- पेट्रोल 96.44 रुपये और डीजल 89.64 रुपये प्रति लीटर
पोर्ट ब्लेयर- पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
इस तरह अपने शहर के ताजा रेट्स जानें
देश की प्रमुख सरकारी तेल कंपनियां अपने ग्राहकों को SMS के जरिए पेट्रोल-डीजल के भाव चेक करने की सुविधा देती है. अगर आप बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक हैं तो पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजें. इंडियन ऑयल (IOC) के ग्राहकों को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. इसके साथ ही एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक पेट्रोल-डीजल के नए प्राइस को चेक करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. इसके बाद आपको मैसेज के जरिए अपने शहर का नया भाव पता चल जाएगा.
ये भी पढ़ें
RBI e-rupee: आनंद महिंद्रा ने Digital Rupee में खरीदे अनार, फल वाले को किया पेमेंट, वीडियो वायरल
#Petrol #Diesel #Rate #Today #Changed #Gurugram #Noida #Lucknow #City #Petrol #Rates