दुनिया

Petrol Diesel Price Hike In Pakistan, Users On Twitter Said Bring Back Imran Khan | Pakistan: पाकिस्तान में डीजल 262, पेट्रोल 249 के पार, इमरान खान को याद कर लोग बोले


Pakistan Petrol Diesel Price Hike: आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में इस समय हाहाकार मचा हुआ है. इसी बीच पाकिस्तान सरकार ने रविवार (29 जनवरी) को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा कि दरों में वृद्धि तेल और गैस अधिकारियों की सिफारिशों के आधार पर की गई है. तेल की कीमतों में इस ताजा इजाफे के बाद पेट्रोल 249 रुपये 80 पैसे प्रति लीटर और डीजल 262 रुपये 80 पैसे प्रति लीटर हो गया है.

इस फैसले के बाद पाकिस्तान की आवाम की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. लोग सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. ट्विटर पर पाकिस्तान के लोग जहां मौजूदा सरकार की आलोचना कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को भी याद करते नजर आए हैं. 

लोग बोले- ‘मिस यू माय प्राइम मिनिस्टर’

ट्विटर पर एक यूजर ने पूर्व पीएम इमरान खान की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “मिस यू माय प्राइम मिनिस्टर, आज पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद पाकिस्तानियों को इमरान खान की कमी खल रही है. कप्तान ने पाकिस्तान को सही रास्ते पर ला दिया और सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन दुर्भाग्य से फिर आयातित और भ्रष्ट सरकार ने सत्ता संभाली.” 

पूर्व प्रधानमंत्री को याद कर रहे लोग

एक यूजर ने इमरान खान के तेल के दाम कम करने की एक पुरानी न्यूज़ का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए ट्वीट किया, “तेरे जाने के बाद तेरी याद आई.” एक अन्य यूजर ने भी इमरान खान की पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “वंस अपॉन ए टाइम इन पाकिस्तान.” एक और यूजर ने यहीं फोटो शेयर करते हुए लिखा, “पाकिस्तान का स्वर्णिम शासन.” 

इमरान खान ने भी सरकार पर निशाना साधा

तेल की कीमत में बढ़ोतरी पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने भी सरकार पर निशाना साधा है. इमरान खान ने ट्वीट किया कि एक भ्रष्ट और अक्षम आयातित सरकार के हाथों अर्थव्यवस्था का कुप्रबंधन का ये हाल है कि उसने डीजल और पेट्रोल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी की है. 

ये भी पढ़ें- 

Pakistan Boat Capsize: पाकिस्तान में पिकनिक पर गए छात्रों की नाव पलटी, 10 की मौत, कई अभी भी लापता


#Petrol #Diesel #Price #Hike #Pakistan #Users #Twitter #Bring #Imran #Khan #Pakistan #पकसतन #म #डजल #पटरल #क #पर #इमरन #खन #क #यद #कर #लग #बल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button