Petrol-Diesel New Rates Updated On 2 July 2023 Check Latest Fuel Price In Your City

Petrol-Diesel Rates on 2 July 2023: तेल कंपनियों ने रविवार, 2 जुलाई को पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. देश की राजधानी नई दिल्ली समेत कई महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. हांलाकि कुछ शहर ऐसे भी हैं, जहां पेट्रोल और डीजल कीमत में कमी और बढ़ोतरी हुई है.
नई दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये, जबकि डीजल 94.24 रुपये लीटर बेचा जा रहा है.
किन शहरों में सस्ता और महंगा हुआ ईंधन
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल के दाम 1 पैसे बढ़कर 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर है. गाजियाबाद में पेट्रोल 14 पैसे कम हुआ है और यह 96.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 13 पैसे कम होकर 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वाराणसी में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 85 पैसे बढ़कर 97.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल 83 पैसे बढ़कर 90.73 रुपये प्रति लीटर है.
बिहार के पटना में पेट्रोल 12 पैसे बढ़कर 107.42 रुपये प्रति लीटर और डीजल 12 पैसे बढ़कर 94.21 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. राजस्थान के जैसलमेर में एक लीटर पेट्रोल 21 पैसे सस्ता होकर 110.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 19 पैसे सस्ता होकर 95.99 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. दिल्ली एनसीआर क्षेत्र गुरुग्राम में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 41 पैसे बढ़कर 97.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 40 पैसे बढ़कर 90.05 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
पेट्रोल और डीजल के रेट्स कैसे चेक करें
आप अपने शहर का फ्यूल रेट एक एसएमएस के जरिए चेक कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको किसी भी नेटवर्क से संबंधित कंपनी को मैसेज भेजना होगा. अगर आपएचपीसीएल (HPCL) ग्राहक हैं तो आपको HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर SMS भेजना होगा. वहीं अगर आप इंडियन ऑयल के ग्राहक हैं तो आपको RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. इसके अलावा, बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक नए दाम चेक करने के लिए <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर मैसेज सेंड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Elon Musk का नया फरमान, अब बिना लॉगइन नहीं देख सकेंगे ट्वीट्स, जानें क्यों लिया ये फैसला
#PetrolDiesel #Rates #Updated #July #Check #Latest #Fuel #Price #City