भारत

Pervez Musharraf Profile Former President Military Leader Pervez Musharraf Biography


Pervez Musharraf Profile: पाकिस्तान के पूर्व सेनाध्यक्ष और राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) का लंबी बीमारी के बाद रविवार (05 फरवरी) निधन हो गया. 79 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. 11 अगस्त 1943 को नई दिल्ली के दरियागंज में जन्में मुशर्रफ का भारत कनेक्शन काफी गहरा था. 1947 के विभाजन के दौरान उनके परिवार ने पाकिस्तान जाने का फैसला किया था. इससे पहले उनका पूरा परिवार राजधानी दिल्ली में रहता था. उनकी मां ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) से पढ़ाई की थी. 

परवेज मुशर्रफ के जन्म के चार साल बाद ही उनके परिवार ने विभाजन के समय पाकिस्तान में बसने का फैसला ले लिया था. उनका पूरा परिवार विभाजन के कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान पहुंचा था. मुशर्रफ का परिवार बंटवारे से पहले भारत में काफी संपन्न था. उनके पिता ब्रिटिश हुकूमत में बड़े अफसर थे. उनके परिवार को राजधानी में अमूमन सभी लोग जानते थे. मुशर्रफ परिवार के पास पुरानी दिल्ली में एक बड़ी कोठी थी. 

मां बेगम जरीन को दिल्ली से लगाव 

2005 में अपनी भारत यात्रा के दौरान परवेज मुशर्रफ की मां बेगम जरीन मुशर्रफ लखनऊ, दिल्ली और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी गई थीं. उनकी पढ़ाई यही हुई थी और काफी यादें भारत से जुड़ी थीं. जरीन 1940 में यहां पढ़ा करती थीं. उन्हें भारत से काफी लगाव था. अब उनके पुरानी दिल्ली के इस हवेलीनुमा घर में कई परिवार रहते हैं. 

कैसे हुआ परवेज मुशर्रफ का निधन 

परवेज मुशर्रफ ने अमाइलॉयडोसिस (Amyloidosis) से लंबी लड़ाई लड़ी. यह एक दुर्लभ बीमारी है जो तब होती है जब अमाइलॉइड नाम का एक प्रोटीन शरीर के अंगों में बनने लगता है. इस प्रोटीन के कारण बॉडी पार्ट्स काम करना बंद कर देते हैं. हार्ट, किडनी, लीवर, स्प्लीन, नर्वस सिस्टम इस बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं. मुशर्रफ लंबे समय से इसी बीमारी का सामना कर रहे थे और दुबई (Dubai) के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. 

ये भी पढ़ें: 

Pervez Musharraf Death: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन, दुबई के अस्पताल में चल रहा था इलाज

#Pervez #Musharraf #Profile #President #Military #Leader #Pervez #Musharraf #Biography

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button