बिज़नेस

Krystal Integrated Listing: क्रिस्टल इंटीग्रेटेड की प्रीमियम लिस्टिंग, पहले दिन निवेशकों ने कर ली कमाई



<p>इंटीग्रेटेड फैसिलिटीज का मैनेजमेंट कंपनी करने वाली कंपनी क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज लिमिटेड के आईपीओ के निवेशकों को बढ़िया फायदा हुआ है. आज गुरुवार का कंपनी के शेयरों की प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई, जिससे आईपीओ के निवेशकों ने एक सप्ताह में अच्छी कमाई कर ली.</p>
<p>क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज का आईपीओ 11 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. बीएसई पर शेयर ने 11 फीसदी की तेजी के साथ 795 रुपये पर शुरुआत की. वहीं एनएसई पर शेयर 9.79 फीसदी प्रीमियम के साथ 785 रुपये पर लिस्ट हुआ.</p>
<h3>पिछले सप्ताह आया था आईपीओ</h3>
<p>क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज का आईपीओ पिछले सप्ताह 14 मार्च को खुला था. यह आईपीओ निवेशकों के द्वारा सब्सक्राइब किए जाने के लए 18 मार्च तक खुला रहा था. उसके बाद 19 मार्च को कंपनी के शेयर अलॉट किए गए थे. आज लिस्टिंग से एक दिन पहले यानी 20 मार्च को पात्र निवेशकों के डीमैट अकाउंट में कंपनी के शेयर क्रेडिट कर दिए गए.</p>
<h3>इतना बड़ा था आईपीओ का साइज</h3>
<p>कंपनी ने 300 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम जुटाने के लिए आईपीओ पेश किया था. आईपीओ में 175 करोड़ रुपये के शेयरों का फ्रेश इश्यू और 125.13 करोड़ रुपये का ऑफर फोर सेल शामिल था. इस तरह क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज के आईपीओ का टोटल साइज 300.13 करोड़ रुपये था. कंपनी ने बताया था कि वह आईपीओ से जुटाई जाने वाली रकम का इस्तेमाल कर्ज के पुनर्भुगतान, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों, नई मशीनरी की खरीद और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करने वाली है.</p>
<h3>इस तरह मिला था सब्सक्रिप्शन</h3>
<p>इंटीग्रेटेड फैसिलिटीज का प्रबंधन करने वाली इस कंपनी के आईपीओ को सभी कैटेगरी में बढ़िया रिस्पॉन्स मिला था. सबसे ज्यादा एनआईआई कैटेगरी में आईपीओ को 45.23 गुना सब्सक्राइब किया गया था. वहीं क्यूआईबी कैटेगरी में आईपीओ को 7.32 गुना, जबकि रिटेल कैटेगरी में 3.42 गुना सब्सक्राइब किया गया था. इस तरह आईपीओ को ओवरऑल 13.49 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.</p>
<h3>हर लॉट पर हुआ इतना फायदा</h3>
<p>इस आईपीओ के लिए कंपनी ने 680 रुपये से 715 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था. कंपनी के आईपीओ के लिए लॉट का साइज 20 शेयरों का था. खुदरा निवेशक कम से कम 1 लॉट और ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट खरीद सकते थे. इस तरह आईपीओ में खुदरा निवेशकों को कम से कम 14,300 रुपये निवेश करना पड़ा. इस तरह लिस्ट होते ही आईपीओ के निवेशकों को हर लॉट पर 1,600 रुपये का फायदा हो गया.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="पैसे से नहीं, नौकरी खोजने वाले भारतीय विद्यार्थियों को इस चीज से है प्यार!" href="https://www.abplive.com/business/indian-freshers-job-preference-60-student-wants-more-security-than-pay-hikes-2644711" target="_blank" rel="noopener">पैसे से नहीं, नौकरी खोजने वाले भारतीय विद्यार्थियों को इस चीज से है प्यार!</a></strong></p>
#Krystal #Integrated #Listing #करसटल #इटगरटड #क #परमयम #लसटग #पहल #दन #नवशक #न #कर #ल #कमई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button