बिज़नेस

Paytm Partners With SBI Card And NPCI To Launch Next-gen Co-branded RuPay Credit Cards


Paytm-SBI Cards: पेटीएम (Paytm), एसबीआई कार्ड्स ( SBI Cards) और एनपीसीआई ( NPCI) के मिलकर नेक्स्ट जेनरेशन को-ब्रांडेड रुपे क्रेडिट कार्ड्स ( Rupay Credit Cards) लॉन्च करने जा रही है. वित्तीय समावेषण ( Financial Inclusion) को बढ़ाना देने के मकसद ये तीनों कंपनियां साथ आई है. इस नए क्रेडिट कार्ड में यूजर्स को वेलकम बेनेफिट्स से लेकर, खर्च करने पर कैशबैक प्वाइंट्स मिलेंगे साथ ही शानदार अनुभव कई दूसरे माइलस्टोन बेनेफिट्स भी दिए जायेंगे.  

यूजर्स पेटीएम एसबीआई कार्ड्स को रुपे नेटवर्क पर इस्तेमाल कर सकेंगे जहां क्रेडिट कार्ड्स के जरिए यूपीआई पेमेंट ( UPI Payment) की सुविधा शुरू हो जाएगी. इस क्रेडिट कार्ड को लॉन्च किए जाने के पीछे मकसद ये है कि लोगों तक क्रेडिट उपलब्ध कराई जा सके साथ ही क्रेडिट के लिए नए यूजर्स को  वित्तीय समावेशन के जरिए फॉर्मल इकोनॉमी में लाया जाए. 

वेलकम बेनेफिट के जरिए यूजर्स को 75,000 रुपये का एक्सक्लूसिव प्रिविलेज हासिल होगा साथ ही कॉम्प्लिमेंटरी पेटीएम फर्स्ट मेंबरशिप भी यूजर्स को कार्ड के साथ मिलेगा जिसमें ओटीटी प्लेटफॉर्म मेंबरशिप, फ्लाइट्स के टिकट पर डिस्काउंट, पेटीएम एप से बुकिंग करने पर मिलेगा. इस कार्ड को डिजिटल सैवी लोगों के लिए डिजाइन किया गया है. ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स के साथ पेटीएम एप पर कार्ड के इस्तेमाल करने पर रिवॉर्ड के साथ साथ बचत भी होगी. कार्डहोल्डर्स को पेटीएम एसबीआई कार्ड के जरिए पेटीएम एप से मूवी टिकट के साथ ट्रैवल टिकट बुक करने पर 3 फीसदी का कैशबैक मिलेगा. पेटीएम एप पर अन्य खऱीदारी पर 2 फीसदी का कैशबैक मिलेगा और कहीं और कार्ड के इस्तेमाल करने पर एक फीसदी का कैशबैक मिलेगा.    

पेटीएम एसबीआई कार्ड के लॉन्च पर पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा कि, भारत अगली भुगतान क्रांति के मुहाने पर खड़ा है जहां क्रेडिट पेमेंट का सबसे बड़ा विकल्प बन जाएगा. एसबीआई कार्ड के साथ पेटीएम रुपे क्रेडिट कार्ड उपभोक्ताओं के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होगा. उन्होंने कहा कि हमारे यूजर्स पहले से ही क्यूआर कोड-आधारित भुगतान को लेकर बेहद जागरुक हैं. रुपे क्रेडिट कार्ड के यूपीआई क्यूआर कोड से मोबाइल फोन के जरिए ट्रांजैक्शन को और बढ़ावा मिलेगा, जिससे डिजिटल भुगतान में एक नए युग का आगाज होगा. 

paisa reels

ये भी पढ़ें 

Hinduja Group: महारानी एलिजाबेथ के घर भोज में अपना भोजन लेकर जाते थे श्रीचंद हिंदुजा, अब कौन संभालेगा 14 बिलियन डॉलर का साम्राज्य!

#Paytm #Partners #SBI #Card #NPCI #Launch #Nextgen #Cobranded #RuPay #Credit #Cards

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button