बिज़नेस

SBI HDFC Other Bank Allows To Scan QR Code And Payment Through UPI Know Process

[ad_1]

UPI QR Code Scan through Digital Rupee: देश के कई बड़े बैंक जैसे भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), HDFC बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने यूपीआई स्कैन के जरिए डिजिटल रुपये (Digital Rupee) के भुगतान की सुविधा अपने ग्राहकों को दी है. इस फैसिलिटी को इंटरऑपरेबिलिटी का नाम दिया गया है. इकोनॉमिक टाइम्स रिपोर्ट के मुताबिक यह सिस्टम बहुत आसान है और इसे बेहद यूजर फ्रेंडली बनाया गया है. सबसे पहले यह जानते हैं कि डिजिटल रुपये क्या है और इसे यूपीआई क्यू आर कोड के जरिए कैसे स्कैन किया जा सकता है.

क्या है डिजिटल रुपये या ई-रुपये?

गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बजट 2022-23 में ई-रुपये या डिजिटल रुपये जारी करने का ऐलान किया था. अगर आसान भाषा में कहे तो ई-रुपये नोट वाली करेंसी का डिजिटल वर्जन है.  इसे आरबीआई की सेंट्रल बैंक ऑफ डिजिटल करेंसी (CBDC) ने इलेक्ट्रॉनिक रूप में जारी किया है. इसके दो तरीके से यानी डिजिटल रुपये थोक और डिजिटल रुपये रिटेल. CBDC-W का इस्तेमाल कई वित्तीय संस्थान के लिए किया जाता है और CBDC-R का इस्तेमाल प्राइवेट सेक्टर, गैर वित्तीय संस्थान और बिजनेस के द्वारा किया जा रहा है.

कैसे कर सकते हैं ई-रुपये का इस्तेमाल?

ध्यान देने वाली बात ये है कि फिलहाल डिजिटल रुपये का इस्तेमाल पायलट प्रोजेक्ट के रूप में किया जा रहा है. ऐसे में अगर आपको बैंकों द्वारा ई-रुपये नेटवर्क से जुड़ने का निमंत्रण मिला है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए ग्राहकों को अपने गूगल प्ले स्टोर या Apple iOS से डिजिटल रुपये ऐप से डाउनलोड करना होगा.

  • इसके बाद आपको मोबाइल नंबर के जरिए खुद का रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • ध्यान रखें कि जिस मोबाइल नंबर से ऐप में आप खुद को रजिस्टर कर रहे हैं वह वह सिम आपके मोबाइल में लगा होना चाहिए.
  • आगे ऑथेंटिकेशन के लिए फिंगरप्रिंट या पिन को चुनना होगा.
  • लॉगिन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको कुल चार विकल्प दिखेंगे.
  • इसमें आपको send, collect, load और redeem का विकल्प दिखेगा.
  • डिजिटल करेंसी में आपको फिजिकल करेंसी की तरह ही Denominations मिलेंगे.
  • Load विकल्प को चुनने पर आपके बैंक खाते से डिजिटल वॉलेट में पैसे अपलोड हो जाएंगे.
  • ध्यान रखें कि यूपीआई खाते की तरह इस मोड में पैसे सीधे खाते से नहीं कटेंगे. पहले आपको पैसे वॉलेट में अपलोड करना पड़ेगा और इसके बाद ही आप UPI QR कोड स्कैन करके आसानी से डिजिटल रुपये जमा कर सकते हैं.

किन बैंकों CBDC-UPI इंटरऑपरेबिलिटी की सुविधा?

  • बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)
  • कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)
  • पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
  • एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
  • यस बैंक (Yes Bank)
  • एक्सिस बैंक (Axis Bank)
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)

ये भी पढ़ें-

House Price Hike: इन शहरों में घर खरीदना हुआ सस्ता, दिल्ली और मुंबई में अब और महंगी हुई प्रॉपर्टी

#SBI #HDFC #Bank #Scan #Code #Payment #UPI #Process

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button