मनोरंजन

Pathaan देखने निकला शख्स पहुंच गया हवालात, 120 टिकट होने के बाद भी नहीं देख पाया मूवी, जानें क्यों


दिसपुर. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) को लेकर देश भर के लोगों में काफी उत्साह है. इस फिल्म को लेकर लोगों में इस कदर दीवानगी देखने को मिल रही है कि फिल्म की रिलीज के दिन ही अधिकतर शोज़ हाउसफुल जा रहे हैं. लेकिन असम में एक शख्स ऐसा भी है जिसके पास इस फिल्म के 120 टिकट होने के बावजूद भी वह फिल्म नहीं देख सका. लेकिन इसके पीछे कारण क्या है? सफीदुल इस्लाम नाम के इस शख्स को पुलिस ने सुबह 9.30 बजे पकड़ लिया और शाम 5 बजे के बाद छोड़ा.

असम के मंगलदोई जिले के ढोला के रहने वाले सफीदुल इस्लाम ने शाहरुख खान की फिल्म पठान के 120 टिकट लिए थे. इस्लाम ने जिस दिन ये 120 टिकट लिए थे उन्होंने कहा था, “हम ये फिल्म देखने की योजना बना रहे थे लेकिन जब कई संगठनों ने इसे लेकर धमकी देना शुरू किया तो हमने इसे एक चुनौती के तौर पर लिया है. हम, नॉर्थईस्ट माइनॉरिटी स्टूडेंट्स यूनियन के सदस्यों ने 120 टिकट लिए. अगर कोई हमें वहां जाने से रोकता है या थियेटर में धमकाता है तो जो अंजाम होगा उसकी जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी.”

हालांकि, बुधवार को जिस दिन यह फिल्म रिलीज हुई, इस कहानी में एक ट्विस्ट आ गया. 27 साल के इस्लाम को हिरासत में ले लिया गया. उन्होंने जल्दबाजी में बताया, “मुझे बोलने की इजाजत नहीं थी, पुलिस ने कहा इसी में मेरी भलाई है.”

पुलिस का कहना है कि उन्होंने इस्लाम को इसलिए हिरासत में लिया क्योंकि उन्होंने फिल्म देखने से रोकने पर एक संगठन को नतीजे भुगतने की धमकी दी थी. हाल ही में बजरंग दल ने शहर के एक सिनेमा हॉल में तोड़-फोड़ की थी और फिल्म के पोस्टर जलाए थे.

बता दें, ‘पठान’ को रिलीज के पहले दिन लोगों की जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली. शाहरुख के प्रशंसकों को इस मौके पर उनके गानों पर नाचते और झूमते हुए देखा गया. ‘पठान’ के गाने ‘बेशरम रंग’ में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की पोशाक के रंग को लेकर फिल्म का बहिष्कार करने की मांग हो रही थी और इसे लेकर काफी विवाद भी हो रहा था. फिल्म रिलीज के बाद भी कई जगहों पर इसके विरोध में प्रदर्शन और नारेबाजी की घटनाएं देखी गई.

Tags: Assam, Pathan, Shahrukh khan

#Pathaan #दखन #नकल #शखस #पहच #गय #हवलत #टकट #हन #क #बद #भ #नह #दख #पय #मव #जन #कय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button