भारत

Parliament Budget Session Mallikarjun Kharge Meet For Opposition Strategy Rahul Gandhi Remarks Adani Row Congress BJP Ten Points


Parliament Budget Session 2023: संसद में पिछले तीन दिनों से हंगामा जारी है. दोनों सदनों यानी लोकसभा और राज्यसभा को गुरुवार (16 मार्च) 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया, लेकिन इसके बाद भी बीजेपी और कांग्रेस में सदन के बाहर जुबानी जंग चलती रही. कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल केंद्र सरकार पर अडानी मुद्दों को लेकर हमला कर रहे हैं तो बीजेपी राहुल गांधी के ब्रिटेन दौरे पर दिए गए उनके बयान को लेकर माफी की मांग कर रही है. दस बड़ी बातें-

1. मोदी सरकार को अडानी ग्रुप की जांच के मुद्दे पर घेरने के लिए विपक्षी दलों ने गतिविधि तेज कर दी है. इसके लिए सभी विपक्षी दल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पर विचार कर रहे हैं. राष्ट्रपति मुर्मू से कब मिला जाएगा इसको लेकर विपक्षी पार्टियां गुरुवार (16 मार्च) की मीटिंग में चर्चा कर सकती हैं. 

2. कांग्रेस के अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया कि गुरुवार को समान विचारधारा वाले दलों के साथ संसद परिसर के उनके ऑफिस में मीटिंग होगी. इसमें सदन में विपक्षी पार्टियों की रणनीति को लेकर चर्चा की जाएगी. 

3. लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार (15 मार्च) को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सदन में ‘सरकार प्रायोजित व्यवधान’ के खिलाफ लेटर लिखा. इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि विपक्षी सदस्यों को निष्पक्ष तरीके से अपने विचार व्यक्त करने का अवसर मिले. उन्होंने आरोप भी लगाया कि उनकी मेज पर लगा माइक पिछले तीन दिनों से बंद है और इससे राहुल गांधी के उस बयान की पुष्टि होती है कि भारत में विपक्षी सदस्यों के माइक बंद कर दिए जाते हैं.

4. संसद में सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध खत्म करने के लिए राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सभी दलों के नेताओं को मिलने बुलाया था, जिसमें नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हंगामा सत्ता पक्ष कर रहा है. 

5. राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन मामले में अगले हफ्ते विशेषाधिकार समिति की बैठक होगी. बैठक में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी इस मामले में अपना बयान देंगे. इस मुद्दे पर शिकायतकर्ता निशिकांत दुबे और जोशी हैं. बयान दर्ज होने के बाद राहुल गांधी को बुलाया जाएगा. दरअसल बीजेपी के दोनों नेताओं ने ब्रिटेन में राहुल गांधी की इस टिप्पणी पर शिकायत की है कि सदन में विपक्ष के नेताओं के बोलते समय माइक बंद कर दिए जाते हैं. 

6. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार (15 मार्च) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ब्रिटेन में की गई उनकी हालिया टिप्पणी की आलोचना की. उन्होंने कहा कि भारत का लोकतंत्र खतरे में नहीं है, लेकिन विदेशों में उन्होंने जिस तरह का व्यवहार राहुल गांधी ने किया है उससे उन्होंने विपक्षी पार्टी को राजनीतिक तबाही की ओर धकेल दिया है. ईरानी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए उनका द्वेष भारत के प्रति द्वेष में बदल चुका है. उन्होंने राहुल गांधी से माफी की मांग की. हाल ही में राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि भारतीय लोकतंत्र के ढांचे पर ‘बर्बर हमला हो रहा है. 

7. लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने हंगामे के दौरान सांसदों से कहा कि सदन चर्चा के लिए है. हमें लोगों से जुड़ी नीतियों और मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए. संसद लोकतंत्र का मंदिर है. ऐसे में हंगामा करना सही नहीं है. 

8. कांग्रेस समेत 16 विपक्षी दलों के नेताओं ने अडानी ग्रुप के मामले की जांच की मांग करते हुए बुधवार (15 मार्च) को संसद भवन से प्रवर्तन निदेशालय (ED) के मुख्यालय की ओर मार्च निकाला. इस दौरान पुलिस ने उन्हें विजय चौक पर ही रोक लिया. इसके बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ईडी निदेशक को मेल किया गया लेटर साझा करते हुए ट्वीट किया. इसमें ईडी से अडानी मामले की जांच करने की मांग की गई है.

9. कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल अडानी मुद्दे पर जेपीसी जांच की मांग कर रहे हैं. इस पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी का कहना है कि विपक्ष ये सब ध्यान हटाने के लिए कर रहा है क्योंकि उनके सांसदों को पता है कि राहुल गांधी ने जो किया है वो गलत है. 

10. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि अडानी ग्रुप के मामले पर बीजेपी जेपीसी जांच इसलिए नहीं चाहती क्योंकि उसका असली चेहरा दिख जाएगा. उधर इस पर केंद्रीय मंत्री जी.किशन रेड्डी ने कहा कि हम विपक्ष की समस्या समझ रहे हैं. चुनाव आने वाला है इसलिए वो कीचड़ फेंकने का प्रयास करते हैं मगर उन्हें नहीं पता कि कीचड़ में ही कमल खिलेगा.  

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का आरोप- राहुल गांधी ने किया था ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ नारे का समर्थन

#Parliament #Budget #Session #Mallikarjun #Kharge #Meet #Opposition #Strategy #Rahul #Gandhi #Remarks #Adani #Row #Congress #BJP #Ten #Points

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button