दुनिया

Pakistan Public Reaction Says Condition Of Muslim In China Is Bad But Not In India Viral Video


Pakistan On Muslim: पाकिस्तान (Pakistan) एक इस्लामिक देश है, जहां मुसलमानों की संख्या 23 करोड़ के पार है. पाकिस्तानी सरकार कई मौकों पर ये आरोप लगाती रही है कि भारत में रह रहे मुसलमानों पर बहुत अत्याचार किया जाता है. इसी मुद्दे पर बात करने के लिए पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब मलिक अवाम के बीच जाकर उनकी राय जाननी चाही.

पाकिस्तानी अवाम से जब भारत और पाकिस्तान के संबंध के बारे में पूछा गया. इस पर भारत में रहने वाले मुसलमानों के बारे में बात करते हुए कहा कि मुसलमानों पर जुल्म भारत में नहीं बल्कि चीन में होते हैं. चीन में ज्यादा जुल्म किया जाता है, लेकिन इस चीज पर पाकिस्तानी नेता नहीं बोलेंगे और न ही यहां की मीडिया उस चीज को दिखाएगी.

पाकिस्तान को बिजनेस चीन से 
पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि चीन के मुसलमानों पर सबसे ज्यादा अत्याचार हो रहा है. वहां के मामले को ज्यादा हाईलाइट नहीं किया जाता है. यहां के हुक्मरान जानबूझकर चीन में मुसलमानों पर होने वाले जुल्मों पर सवाल नहीं उठाते है, क्योंकि यहां के नेता को उनसे फायदे होते हैं. पाकिस्तान को बिजनेस चीन से होता है.

उइगर मुस्लिम के साथ बदसलूकी
चीन में उइगर मुस्लिम रहते हैं. चीन में उइगर मुस्लिम को कई तरह के इस्लामिक कामों को करने से रोका जाता है. उन्हें टोपी और दाढ़ी तक रखने की अनुमति नहीं दी जाती है. उन्हें नमाज पढ़ने से भी रोका जाता है. हाल ही में चीनी पुलिस ने एक मस्जिद को तोड़ने पहुंची थी, जिसको लेकर स्थानीय मुसलमानों ने विरोध किया था. हालांकि, ये पहली घटना नहीं है जब चीन में मुसलमानों पर जुल्म किया है. इससे पहले भी खई मामले उन्हें डिटेंशन सेंटरों में कैद करने के सामने आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें:Pakistan Diplomacy: अब आम भरोसे आवाम, पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के नए फॉर्मूले का वहां की जनता ने ही उड़ाया मजाक

#Pakistan #Public #Reaction #Condition #Muslim #China #Bad #India #Viral #Video

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button