दुनिया

Pakistan Public Gave Reaction On Indian Cricketer Mohammad Shami After Announcement Making By CM Yogi To Build Stadium


Pakistan Public Reaction on Mohammed Shami: हाल ही में क्रिकेट विश्व का टूर्नामेंट खत्म हुआ, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को हराकर विश्व विजेता बनी. इस टूर्नामेंट में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 24 विकेट झटके. इस प्रदर्शन के आधार पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनके शहर में मिनी स्टेडियम बनवाने की घोषणा की है. इसी हवाले से पाकिस्तानी महिला यूट्यूबर सना अमजद ने आवाम से प्रतिक्रिया ली. इस पर आवाम ने सबसे पहले भारत की सरकार की तारीफ की.

पाकिस्तानी आवाम में भारत की तारीफ करते हुए कहा कि भारत एक ऐसा देश है, जो जानता है किसी भी गरीब या नीचे तबके बंदे को उठाकर कैसे स्टार बनाया जाता है. शख्स ने कहा कि अगर भारत में कोई भी बंदा किसी भी क्षेत्र से ताल्लुक रखता हो हर किसी को बहुत मदद मिलती है. उन्हें अपने टैलेंट को दिखाने का भरपूर मौका मिलता है.

भारत में हर तबके के लोगों को मदद मिलती है
पाकिस्तानी आवाम ने भारत में हर तबके के लोगों को आगे बढ़ने पर मदद करने को लेकर तारीफ की. पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि मोहम्मद शमी ने जिस तरह से प्रदर्शन किया है उसका उसे रिजल्ट मिला है. शमी के नाम पर स्टेडियम बनाए जाने की तारीफ की. उन्होंने कहा कि भारत हर धर्म के लोगों को आगे बढ़ाने में मदद करता है. चाहे वो मुस्लिम ही क्यों न हो

.

भारत के मुसलमानों पर की बात
पाकिस्तानी यू्ट्यूबर ने भारत में रहने वाले मुसलमानों के हवाले से सवाल किया कि क्या भारत में मुसलमानों की स्थिति अच्छी है. इस पर शख्स ने कहा कि जहां तक मुझे लगता भारत में हर कोई सही से रहता है. हां कुछ ऐसे लोग है, जो हिंदू-मुसलमानों को लेकर बात करते हैं. शख्स ने RSS की बात करते हुए कहा कि इस संगठन के लोग मुसलमानों को लेकर नफरतें फैलाने का काम करते है. इसके अलावा वहां सारी चीजें सही हैं. वहीं एक और पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि अगर हिंदुस्तान में मुसलमानों की स्थिति इतनी खराब होती तो क्या मोहम्मद शमी को मौका मिलता.

 ये भी पढ़ें: Pakistan Hafiz Saeed Son: पाकिस्तान में आतंकी हाफिज सईद का बेटा लड़ेगा चुनाव! अल्लाह-हू-अकबर’ पार्टी से ठोकी दावेदारी

#Pakistan #Public #Gave #Reaction #Indian #Cricketer #Mohammad #Shami #Announcement #Making #Yogi #Build #Stadium

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button