Pakistan PTI Leader Fawad Chaudhary Arrested Day After Fiery Speech Against Shehbaz Sharif Govt Protest Imran Khan House

Pakistan Fawad Chaudhary Arrested: पाकिस्तान के पूर्व पीएम और पीटीआई (PTI) प्रमुख इमरान खान को बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान के पूर्व मंत्री और पीटीआई के सीनियर नेता फवाद चौधरी को गिरफ्तार (Fawad Chaudhary Arrested) कर लिया गया है. इस बीच इस बात की अटकलें और तेज हो गई हैं कि इमरान खान (Imran Khan) की भी जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है. फवाद चौधरी की गिरफ्तारी के बाद इमरान खान के घर के बाहर भारी संख्या में उनके समर्थक इकट्ठा हो गए हैं.
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने पहले इस बात का दावा किया था कि शहबाज शरीफ की सरकार पूर्व पीएम इमरान खान को गिरफ्तार करने की योजना बना रही है. इस्लामाबाद पुलिस ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
#Pakistan #PTI #Leader #Fawad #Chaudhary #Arrested #Day #Fiery #Speech #Shehbaz #Sharif #Govt #Protest #Imran #Khan #House