दुनिया

Pakistan Peshawar Mosque Blast After It Medical Emergency Shortage Of O Negative Blood High Alert In Islamabad As Well Pak Major Cities


Peshawar Attack: पाकिस्तान के पेशावर में सोमवार (30 जनवरी) को बड़ा फिदायीन हमला हुआ. यहां आतंकियों ने पेशावर की एक मस्जिद में आत्मघाती विस्फोट कर दिया, जिससे कई लोगों की जान चली गई. वहीं, सैकड़ों लोग घायल हो गए. मरने वालों में ज्‍यादातर पुलिसकर्मी हैं. इस हमले के बाद पेशावर में मेडिकल इमरजेंसी लागू कर दी गई है. राजधानी इस्लामाबाद में भी हाई अलर्ट घोषित किया गया है. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

दोपहर 1.40 बजे हुआ था मस्जिद में ब्‍लास्‍ट 
पेशावर की मस्जिद में नमाज पढ़ने के दौरान ये हमला हुआ. उस दौरान वहां लगभग 550 नमाजी थे. सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि जहां ये फिदायीन हमला हुआ वो मस्जिद पुलिस लाइन इलाके में स्थित है. घटना दोपहर करीब 1.40 बजे की है. यह घटना उस समय हुई जब बड़ी संख्या में नमाजी मस्जिद के अंदर नमाज अदा कर रहे थे.

नमाजियों की एक पंक्ति में ही आत्मघाती हमलावर था, अचानक उसने खुद को उड़ा लिया. पाकिस्तान के जिओ लाइव न्यूज के मुताबिक, इस फिदायीन हमले में 32 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है. वहीं, 158 लोगों के घायल होने की खबर है. जिनमें से 66 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

फिदायीन हमले के बाद पेशावर में मेडिकल इमरजेंसी
हालात को देखते हुए पेशावर में मेडिकल इमरजेंसी घोषित की गई है. वहीं, गवर्नर ने अपील की है कि पेशावर के युवा ब्लड डोनेट करने आगे आएं क्योंकि घायल हुए लोगों की संख्‍या बहुत ज्‍यादा है, ऐसे में  O Negative ब्लड का संकट पैदा हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घायलों को बड़ी संख्या में लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनके इलाज के लिए ब्लड डोनेट किए जाने की सख्त जरूरत है.

राजधानी इस्लामाबाद में भी हाई अलर्ट 
उपायुक्त शफीउल्ला खान ने बताया कि इस आत्मघाती हमले में अबतक 30 से ज्‍यादा मौतों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, सैकड़ों लोग जख्‍मी हुए हैं. अधिकारियों के मुताबिक, इस हमले के बाद पाकिस्‍तान की राजधानी इस्लामाबाद समेत कई शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

पीएम शहबाज करेंगे घटनास्थल का दौरा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ जल्‍द घटनास्थल का जायजा लेने जाएंगे. हमले को लेकर पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज की ओर से कहा गया है कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के पेशावर में नमाज़ के दौरान मस्जिद में आत्मघाती हमला, 28 की मौत, 150 से ज्यादा घायल

#Pakistan #Peshawar #Mosque #Blast #Medical #Emergency #Shortage #Negative #Blood #High #Alert #Islamabad #Pak #Major #Cities

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button