Pakistan Maryam Nawaz Slams PTI Chairman Imran Khan For Hiding In Bunker Using Women As Shields

Maryam Nawaz Slams Imran Khan: पाकिस्तान में गंभीर आर्थिक और राजनीतिक संकट बरकरार है. इस बीच पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज (Maryam Nawaz) ने शनिवार (18 फरवरी) को पूर्व पीएम और पीटीआई के प्रमुख इमरान खान (Imran Khan) पर हमला बोला है.
मरियम नवाज ने आरोप लगाते हुए कहा कि इमरान बंकर में छिप गए हैं और महिलाओं को ढाल के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं. PML-N नेता मरियम नवाज ने ये भी दावा किया कि इमरान न्यायपालिका (Judiciary) का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं.
मरियम नवाज का इमरान पर हमला
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने शनिवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान पर तंज कसते हुए कहा कि वो एक बंकर में छिपे हैं और महिलाओं को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अदालत की ओर से बार-बार पेशी के आदेश के बाद भी इमरान खान अपने घर में छिपे हैं. पीएमएल-एन नेता ने ये भी कहा कि जब भी चुनाव होंगे पार्टी तैयार है.
‘इमरान की योजना विफल हो गई’
पीएमएल-एन की वरिष्ठ नेता मरियम ने कहा कि पीटीआई प्रमुख ने देश पर शासन करने के लिए 12 साल की योजना का मसौदा तैयार किया था, लेकिन उनकी योजनाओं को उनकी पार्टी के सुप्रीमो नवाज़ शरीफ़ ने विफल कर दिया. उन्होंने कहा कि इमरान खान देश के अगले सेना प्रमुख की नियुक्ति करना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं कर सके. कोई भी संस्था इमरान खान का समर्थन नहीं कर रही है. उनके जैसे लोगों को जवाबदेही से नहीं बचना चाहिए. जवाबदेही बदला लेने के लिए नहीं है.
इमरान का ‘जेल भरो’ आंदोलन
इमरान खान ने 17 फरवरी को अपनी पार्टी के ‘जेल भरो’ आंदोलन को लाहौर से शुरू करने की घोषणा की. इमरान ने अपने पार्टी के नेताओं के उत्पीड़न के लिए पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार को दोषी ठहराया. खान ने एक दिन पहले वीडियो लिंक के जरिए राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा था, “हम जेल भर देंगे, अधिकारियों के पास छिपने के लिए कोई जगह नहीं बचेगी.” बता दें इमरान खान की सरकार को पिछले साल अप्रैल में नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव के बाद हटा दिया गया था.
ये भी पढ़ें:
#Pakistan #Maryam #Nawaz #Slams #PTI #Chairman #Imran #Khan #Hiding #Bunker #Women #Shields