दुनिया

Pakistan Imran Khan PTI Head Return Back To Lahore Zamaan Park From Islmabad | Imran Khan Row: इमरान की गिरफ्तारी पर गदर, आधी रात इस्लामाबाद से लौटे लाहौर, जमान पार्क में डाला डेरा, कल चला था बुल्डोजर


Imran Khan Return Lahore: पाकिस्तान में इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर शनिवार (18 मार्च) को लाहौर से इस्लामाबाद तक जमकर बवाल मचा. इमरान खान ने इस सिचुएशन को अपनी ताकत दिखाने के लिए एक बड़े पावर शो में तब्दील कर दिया. लाहौर के जमान पार्क पर पुलिस ने इमरान के घर पर धावा बोला. उनके घर को नेस्तनाबूद किया गया. बुलडोजर से घर की दीवारें तोड़ी गईं. पुलिस और पीटीआई के कार्यकर्ताओं में खूनी झड़प हुई.

तोशखाना मामले में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख इमरान खान (Imran Khan) का गिरफ्तारी वारंट रद्द हो गया है. इसके बाद इमरान खान इस्लामाबाद कोर्ट से अपने लाहौर स्थित घर जमान पार्क लौट आए. वह कल 18 मार्च को राजधानी के न्यायिक परिसर के सामने उपस्थित हुए लेकिन पीटीआई समर्थकों और पुलिस के बीच तीखी झड़प के कारण कोर्ट परिसर के बाहर से ही कार्रवाई को खत्म कर दिया गया, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें अपने घर लौटने की अनुमति दे दी.

पुलिस को उनकी हाजिरी वाली फाइल नहीं मिली
PTI के वाइस चेयरमैन शाह महमूद कुरैशी ने दावा किया कि हाजिरी से जुड़ी सारी प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद इमरान खान को वापस जाने का आदेश दे दिया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कोर्ट को सूचित किया कि इमरान खान की उपस्थित होने से संबंधित कागज खो गया है. जज ने पुलिस अधिकारी को फटकार लगाई और कहा कि यह कोर्ट के रिकॉर्ड का हिस्सा है और इसे बरामद किया जाना चाहिए.

एसपी ने कहा कि वह थोड़ी देर में इसका पता लगा लेंगे. हालांकि, कोर्ट ने बाद में मामले को 30 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया और कहा कि इमरान खान अदालत में पेश होंगे. अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री के गिरफ्तारी वारंट को अगली सुनवाई तक के लिए रद्द कर दिया. पीटीआई के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी ने पीटीआई के खिलाफ कार्रवाई के लिए पंजाब और इस्लामाबाद पुलिस बलों की कड़ी आलोचना की.


घर पर चला बुल्डोजर
इस्लामाबाद पुलिस दो दिनों से इमरान खान के घर के बाहर खड़ी थी. जैसे ही इमरान लाहौर से इस्लामाबाद के लिए निकले, पुलिस ने उनके घर पर तोड़फोड़ शुरू कर दी. बुलडोजरों के मदद से इमरान खान की घर के दीवारों को तोड़ दिया गया. पंजाब पुलिस के जवानों ने इमरान के जमां पार्क स्थित आवास के एंट्री गेट से बैरिकेड्स हटाकर घर के अंदर घुस गए. पुलिस को कथित तौर पर अंदर से पीटीआई कार्यकर्ताओं के प्रतिरोध का सामना करना पड़ा, जिसके चलते लाठीचार्ज करना पड़ा.

पुलिसकर्मियों ने परिसर के अंदर लगे शिविरों को भी उखाड़ दिया. इस कारवाई पर इमरान खान ने ट्वीट कर कहा था कि मेरी बीवी घर पर अकेली है और पुलिस इस तरह के काम कर रही है.

ये भी पढ़ें:

Imran Khan Row: इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर पाकिस्तान में बवाल, फायरिंग, पूर्व पीएम के घर पहुंची पुलिस ने जब्त की कई राइफल | 10 बड़ी बातें


#Pakistan #Imran #Khan #PTI #Return #Lahore #Zamaan #Park #Islmabad #Imran #Khan #Row #इमरन #क #गरफतर #पर #गदर #आध #रत #इसलमबद #स #लट #लहर #जमन #परक #म #डल #डर #कल #चल #थ #बलडजर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button