दुनिया

Pakistan IMF Deal For Loan Finance Minister Ishaq Dar Said Matters To Be Settled Today | Pakistan IMF Loan: पाकिस्तान को 7 अरब डॉलर..? वित्त मंत्री इशाक डार बोले


Pakistan IMF Deal: आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्‍तान की उम्‍मीदें अब अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) पर टिकी हैं. पाकिस्‍तानी हुकूमत के अनुरोध पर IMF का प्रतिनिधिमंडल इस्लामाबाद आया हुआ है, जहां दोनों के अधिकारी सात अरब डॉलर के लोन प्रोग्राम की 9वीं समीक्षा कर रहे हैं. पाकिस्‍तानी वित्त मंत्री इशाक डार (Pak Finance Minister Ishaq Dar) ने गुरुवार (9 फरवरी) को कहा कि आज उनके बीच फाइनल राउंड की मीटिंग है. 

वित्त मंत्री इशाक डार ने मीडिया से बातचीत में कहा, ”हमारी हुकूमत अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के प्रतिनिधिमंडल के साथ डील पर आगे बढ़ रही है. आज दोनों के बीच 7 अरब डॉलर के लोन प्रोग्राम ($7 Billion Loan Programme) की नौवीं समीक्षा पूरी होने का उम्मीद है.

आईएमएफ प्रतिनिधिमंडल के साथ चर्चा कैसी चल रही है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “सब कुछ ठीक चल रहा है. मैं आपको बता रहा हूं कि हमारा फाइनल राउंड चल रहा है. मैं उनसे (आईएमएफ टीम) हर दिन मिलता हूं और आज भी मिलूंगा.”

‘अब पूरी हो सकती हैं हमारी उम्‍मीदें’

डार ने गुरुवार (9 फरवरी) को कहा, “हमारी आशा पूरी हो सकती है. उम्मीद है कि आज सभी मामले सुलझ जाएंगे. इस बारे में हम आपको बहुत जल्द बताएंगे.” वित्त मंत्री इस्लामाबाद में एक सम्मेलन को संबोधित करने के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे.

IMF की टीम एक हफ्ते से इस्लामाबाद में है

बता दें कि आईएमएफ प्रतिनिधिमंडल पिछले हफ्ते इस्लामाबाद पहुंचा था, तभी से पाकिस्‍तानी हुकूमत की नजरें लोन को हरी झंडी मिलने पर हैं.

पीएम ने कहा था- हमारे पास कोई और रास्‍ता नहीं

इससे पहले पाकिस्‍तानी प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की शर्तों को “कल्पना से परे” बताया था. उन्‍होंने कहा था कि हमारे सामने ऐसी शर्तें रख दी गई हैं, जिन्‍हें पूरा करना मुश्किल है, लेकिन हमारे पास कोई और रास्‍ता भी तो नहीं है.

यह भी पढ़ें: अब चीन भी नहीं दे रहा साथ? पाकिस्तान में इस चाइनीज कंपनी ने हजारों कर्मियों को नौकरी से हटाया

#Pakistan #IMF #Deal #Loan #Finance #Minister #Ishaq #Dar #Matters #Settled #Today #Pakistan #IMF #Loan #पकसतन #क #अरब #डलर. #वतत #मतर #इशक #डर #बल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button