दुनिया

Pakistan Govt Officer Arrest 5 Citizens For Working For Four To Seven Years In Israel’s Tel Aviv City In Violation Of The Passport And Immigration Act


Pakistan-Israel Relation: पाकिस्तान (Pakistan) के अधिकारियों ने पासपोर्ट और इमीग्रेशन अधिनियम का उल्लंघन कर इजराइल (Israel) के तेल अवीव शहर (Tel Aviv city) में चार से सात साल तक काम करने के आरोप में पांच नागरिकों को गिरफ्तार किया है. पाकिस्तान इजराइल को एक देश के रूप में मान्यता नहीं देता है.

संघीय जांच एजेंसी (FAI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एजेंसी ने सिंध प्रांत के मीरपुरखास शहर से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और उसी शहर के तीन अन्य पाकिस्तानी नागरिकों की तलाश कर रही है.

चार से सात साल तक काम किया
संघीय जांच एजेंसी (FAI) के  वरिष्ठ निरीक्षक मुमताज तालपुर ने कहा, “ये आठ लोग अलग-अलग समय पर अवैध रूप से तेल अवीव गए और वहां चार से सात साल तक काम किया. वे वेस्टर्न यूनियन के माध्यम से अपने परिवारों को पैसे भी भेजते रहे. मामला एक व्यक्ति के रिश्तेदारों से मिली सूचना के माध्यम से सामने आया.”

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए पांच लोगों ने सात साल तक तेल अवीव में काम किया और वापस लौट आए, जबकि तीन अन्य तुर्किए, केन्या, श्रीलंका और यूनान के रास्ते अलग-अलग समय पर इजराइल   गए थे.

इजराइली एजेंट के मदद से पहुंचे
संघीय जांच एजेंसी (FAI) के वरिष्ठ निरीक्षक मुमताज तालपुर ने कहा कि गिरफ्तार किए गए सभी पाकिस्तानी नागरिक एक इजराइली एजेंट के मदद से इजराइल के तेल अवीव पहुंचे थे. गिरफ्तार पाकिस्तानी नागरिकों ने सहायक सफाईकर्मी और गैस स्टेशनों पर काम किया. इसके अलावा वरिष्ठ निरीक्षक मुमताज तालपुर ने कहा कि गिरफ्तार किए गए पांच लोग यूनान और दुबई के रास्ते पाकिस्तान लौटे थे. पाकिस्तानी नागरिकों को इज़राइल जाने पर रोक लगा हुआ है. पाकिस्तान के पासपोर्ट रक साफ तौर पर लिखा हुआ है कि ये पासपोर्ट इज़राइल को छोड़कर दुनिया के सभी देशों के लिए वैध है.

ये भी पढ़ें:Khalistani Supporter: भारत के मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकवादी की अमेरिका में सड़क दुर्घटना में मौत, मीडिया रिपोर्ट्स का दावा

#Pakistan #Govt #Officer #Arrest #Citizens #Working #Years #Israels #Tel #Aviv #City #Violation #Passport #Immigration #Act

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button