Pakistan Government Will Fall Again Sharif Family Conflict Maryam Nawaz Against Uncle Shehbaz Sharif

Pakistan Political Crisis: आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में एक बार फिर से सरकार गिरने के आसार नजर आ रहे हैं. शरीफ परिवार में बड़ी फूट पड़ती दिखाई दे रही है. शरीफ परिवार की सत्ताधारी पार्टी PML(N) फूट से मुल्क में एक बार फिर से राजनीतिक संकट खड़ा हो सकता है. पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने अपने ही चाचा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के खिलाफ मोर्चा खोला दिया है.
बढ़ती महंगाई की मार झेल रहे शहबाज शरीफ के सामने अब अपनी सरकार बचाने की बड़ी चुनौती है. मरियम नवाज ने मौजूदा सरकार से खुद को अलग करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा, “मौजूदा हुकूमत PML(N) की नहीं है.” उन्होंने कहा, “हमारी हुकूमत तब होगी जब नवाज शरीफ पाकिस्तान में होंगे.”
खबर अपडेट हो रही है…
#Pakistan #Government #Fall #Sharif #Family #Conflict #Maryam #Nawaz #Uncle #Shehbaz #Sharif