Pakistan Attack: Karachi Police Head Quarter Office In Under Attacks

Karachi Police Head Quarter Attack: पाकिस्तान के कराची में पुलिस मुख्यालय पर आतंकियों ने हमला किया है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, मुख्यालय में 10 से अधिक आतंकी मौजूद हैं. इसके साथ ही एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के अंदर भी आतंकी घुसे हैं. कराची पुलिस ऑफिस की तमाम लाइटें बंद कर दी गई हैं. तमाम दरवाजे भी बंद कर दिए गए हैं.
हमलावरों ने पुलिस मुख्यालय के पीछे से हथगोले फेंके और बाद में उन्होंने चार मंजिला इमारत में घुसने की कोशिश की. पुलिस ने कहा कि जब हमलावरों ने विस्फोट और गोलीबारी की तब भी कर्मचारी पुलिस प्रमुख के कार्यालय में मौजूद थे. पुलिस मुख्यालय में भारी पुलिस बल पहुंच गई है.
10 से अधिक हमलावर समूहों में बंटे हुए हैं
आतंकवादियों के पहुंचने के बाद थानाध्यक्ष कार्यालय की लाइट ऑफ कर दी गयी. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वे हमलावरों की संख्या और उनके ठिकाने की जांच कर रहे हैं. प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार आतंकवादी दूसरे एंट्री गेट से इमारत में दाखिल हुए. वहीं आतंकवादियों से घिरे पुलिस अधिकारी ने साथी अधिकारियों को संदेश भेजा कि पुलिस प्रमुख के कार्यालय में 10 से अधिक हमलावर समूहों में बंटे हुए हैं. हमलावरों ने कराची पुलिस कार्यालय (KOP) के पीछे वाले रास्ते से भारी मात्रा में हथियारों का इस्तेमाल करते हुए पुलिस दल पर गोलीबारी कर रहे हैं. आतंकवादी अलग अलग लोकेशन पर आतंकी घुस कर बैठ गए, अंदर से ग्रेनेड फेंक रहे हैं, फायरिंग कर रहे हैं. इसे पहले भी मियांवाली पुलिस थाने पर आतंकवादियों ने हमला किया था.
#Breaking | कराची में पुलिस मुख्यालय पर हुआ अटैक @akhileshanandd के साथ | https://t.co/smwhXURgtc #Karachi #Pakistan #Crime #BreakingNews #KarachiPoliceHeadCounter pic.twitter.com/kVHo9xWmtG
— ABP News (@ABPNews) February 17, 2023
रेंजर्स की भारी टुकड़ियों से घेर लिया
पुलिस मुख्यालय को पुलिस और रेंजर्स की भारी टुकड़ियों ने घेर लिया है. आतंकियों और पुलिस के बीच हो रही गोलीबारी के बीच एक बचावकर्मी घायल हो गया और 2 आतंकी भी मारे जा चुके है. बचावकर्मी को जिन्ना हॉस्पिटल में एडमिट कर दिया गया. घायल बचावकर्मी की पहचान 25 वर्षीय साजिद के रूप में हुई जो एधी स्वयंसेवक है. बचाव सूत्रों ने बताया कि साजिद को कथित तौर पर दो गोलियां लगी हैं. वहीं जिन्ना हॉस्पिटल कराची में इमरजेंसी लगा दी गई है. सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने कराची पुलिस प्रमुख के कार्यालय पर हमले की सूचना ली. सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने उप महानिरीक्षकों (DIG) को KOP में दल भेजने और हमलावरों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. उन्होंने संबंधित अधिकारी से लगातार अंतराल पर रिपोर्ट मांगी है. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने कराची पुलिस मुख्यालय पर जारी हमले की जिम्मेदारी ली है. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के उमर मीडिया का कहना है कि विस्तृत बयान जल्द ही जारी किया जाएगा.
#Pakistan #Attack #Karachi #Police #Quarter #Office #Attacks