मनोरंजन

Orhan Awatramani again shares photos with Nysa Devgan Palak Tiwar and Ibrahim Ali Khan from recent party enjoying joyfully


नई दिल्ली. अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन (Nysa Devgn) सबसे फेमस स्टार किड्स है. एक बार न्यासा अपने किलर लुक को लेकर खबरों में है. इस बार न्यासा को सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) और श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) के साथ देखा गया. ये सभी किड्स ओरहान अवात्रामणि (Orhan Awatramani) उर्फ ओरी की पार्टी में मस्ती करते नजर आए.

न्यासा ,इब्राहिम और पलक तिवारी की तस्वीरों को खुद ओरहान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इन तस्वीरों में इन सभी के साथ अर्जुन रामपाल की बड़ी बेटी मिहिका भी कैमरे के लिए पोज देती हुई दिखाई दीं.

ओरहान अवात्रामणि ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज से अपनी पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों में इब्राहिम व्हाइट शर्ट, ब्लैक लेदर जैकेट में बेहद हैंडसम दिखाई दिये. वहीं न्यासा पिंक ड्रेस में हमेशा की तरह काफी प्यारी लग रही थीं. न्यासा की तरह पलक भी रेड आउटफिट में कमाल लग रही हैं.

Orhan Awatramani again shares photos with Nysa Devgan Palak Tiwar and Ibrahim Ali Khan from recent party enjoying joyfully

फोटो सोर्स- ओरहान अवात्रामणि इंस्टाग्राम स्टोरी

आपको बता दें कि इब्राहिम को श्वेता के साथ देख एक बार फिर से नेटिजन्स के बीच इनके अफेयर की अटकलें तेज हो गई हैं. इसके साथ ही नेटिजन्स न्यासा और ओरहान को लेकर खूब बातें कर रहे हैं. अब इन सितारों के काम की बात करें तो न्यासा अभी फिल्मों से दूर अभी पढ़ाई कर रही हैं. जबकि इब्राहिम खान बतौर असिस्टेंट फिल्मों में कदम रख चुके हैं. उन्होंने हाल ही में ‘रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी’ में करण जौहर को असिस्ट करते हुए देखा गया था.

Orhan Awatramani again shares photos with Nysa Devgan Palak Tiwar and Ibrahim Ali Khan from recent party enjoying joyfully

फोटो सोर्स- ओरहान अवात्रामणि इंस्टाग्राम स्टोरी
Orhan Awatramani again shares photos with Nysa Devgan Palak Tiwar and Ibrahim Ali Khan from recent party enjoying joyfully

फोटो सोर्स- ओरहान अवात्रामणि इंस्टाग्राम स्टोरी

अब पलक की बात करें तो पलक भी अपने डेब्यू के लिए तैयार हैं. वह विवेक ओबरॉय की अपकमिंग फिल्म ‘रोजी: द सैफरन चैप्टर’ से अपने करियर की शुरूआत करने वाली हैं. हालांकि वह अपने डेब्यू से पहले हार्डी संधू की ‘बिजली बिजली’ गाने से पहले ही धूम मचा चुकी हैं.

Tags: Ibrahim Ali Khan, Nysa, Nysa Devgn, Palak Tiwari

#Orhan #Awatramani #shares #photos #Nysa #Devgan #Palak #Tiwar #Ibrahim #Ali #Khan #party #enjoying #joyfully

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button