भारत

OLX Mobile Mumbai Theft Call Olx Customers Hospital Mobile Phone Mumbai Police Ann


OLX Mobile Mumbai: मुंबई पुलिस ने एक ऐसे शातिर शख़्स को गिरफ़्तार किया है जो सामान खरीदने और बेचने वाली वेबसाइट (OLX) पर मोबाइल खरीदने के बहाने लोगों को ठग लेता था. अपनी ठगी को अंजाम देने के लिए यह शख़्स मुंबई के नामी अस्पताल को चुनता था और डॉक्टरों के कपड़े पहनकर अपने आप को अस्पताल का कर्मचारी दिखाता था और मोबाइल लेकर रफूचक्कर हो जाता था.

31 साल का राजकमल तुलसीदास टांडिया पेशे से एक कॉल सेंटर में काम करता है, लेकिन कॉल सेंटर की नौकरी से ज़्यादा दिमाग ठगी में लगाता है. मुंबई की आग्रीपाड़ा पुलिस थाने में 3 फरवरी 2023 को धोखाधड़ी को लेकर एक मामला दर्ज किया गया था, जिसमें ओएलएक्स वेबसाइट के बहाने ठगी करने का मामला सामने आया. एक शिकायतकर्ता ने OLX पर अपना मोबाइल बेचना चाहा. आरोपी राजकमल ने मोबाइल को अच्छी कीमत में खरीदने की बात कही और मुंबई के अग्रीपाड़ा इलाके में नामी वोकहार्ट हॉस्पिटल बुलाया. 

पत्नी को मोबाइल दिखाकर वापस आता हूं… 

आरोपी राजकमल ऐसे पोशाक में सामने आया मानो अस्पताल का कर्मचारी हो. आरोपी ने शिकायतकर्ता से कहा कि वो अस्पताल का कर्मचारी है और उसकी बीवी का इलाज इसी अस्पताल में हो रहा है, जिसे मोबाइल की जरूरत है. वो अपनी पत्नी को मोबाइल दिखाकर वापस लाएगा और पेमेंट करेगा. यह विश्वास दिलाकर आरोपी राजकमल मोबाइल और मोबाइल के बिल के साथ रफूचक्कर हो गया. 

कभी डॉक्टर तो कभी वॉर्ड बॉय बन कर सामने आता था 

मुंबई पुलिस के जोन 3 के डीसीपी अकबर पठान ने बताया कि आरोपी ठगी को अंजाम देने के लिए अस्पताल जैसी जगह को चुनता था. ठगी से पहले अस्पताल के प्रवेश द्वार, निकलने के रास्ते की पहचान कर लेता था. खुद को कभी डॉक्टर, कभी वॉर्ड बॉय की पोशाक में दिखाकर अपने शिकार का विश्वास जीतता था. जिस किसी को भी ये आरोपी अपना शिकर बनाता था, उस दौरान हेयर नेट कैप और मॉस्क लगाकर अपने शिकार से मिलता था. 

मेडिकल में इस्तेमाल होने वाली कई चीजें बरामद 

डीसीपी ने आगे बताया, पुलिस को इसके घर से स्टेथोस्कोप सहित मेडिकल में इस्तेमाल होने वाली कई चीजें बरामद हुई हैं. इसकी पत्नी या कोई भी रिश्तेदार किसी भी अस्पताल में एडमिट नहीं था, लेकिन अपनी एक बीमारी को लेकर अस्पताल में इलाज के लिए आता-जाता था. आरोपी अपने शिकार को अलग-अलग सिमकार्ड से कॉल करता था जिससे इसकी असली पहचान ना उजागर हो. पुलिस ने पांच अलग-अलग सिमकार्ड भी जब्त किए हैं, जिसका इस्तेमाल ठगी के लिए करता था.  

डीसीपी अकबर पठान ने बताया कि आरोपी राजकमल ने अब तक चार लोगों को ऐसे ही ठगा है. मुंबई के अलग-अलग पुलिस स्टेशन में इस तरह के चार मामले दर्ज हैं. यह चोरी के मोबाइल को olx पर दूसरे शहर में जाकर, अपनी नई पहचान बताकर बेचने की फिराक में था. आरोपी राजकमल तुलसीदार टांडीया नवी मुम्बई के रबाले इलाके में रहता है और मूल रुप से ये आरोपी मध्यप्रदेश के देवधरा गांव का रहनेवाला है.

यह भी पढ़ें: Delhi Liquor Policy Case: वाईएसआर कांग्रेस सांसद के बेटे को ED हिरासत में भेजा गया, मामले के तार गोवा तक जुड़े

#OLX #Mobile #Mumbai #Theft #Call #Olx #Customers #Hospital #Mobile #Phone #Mumbai #Police #Ann

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button