भारत
Odisha Health Minister Naba Kisore Das Shot And His Condition Critical Says Reports

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास पर रविवार (29 जनवरी) को जानलेवा हमला किया गया है. कथित तौर पर एक पुलिसकर्मी ने उन पर गोलियां चला दीं. मंत्री की हालत नाजुक बताई जा रही है.
मंत्री को झारसुगुड़ा से विशेषज्ञों की एक टीम और लाइफ सपोर्ट सिस्टम के साथ एयरलिफ्ट कर राजधानी भुवनेश्वर लाया गया है. दास को भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि फिलहाल वह अपोलो अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में हैं.
#Odisha #Health #Minister #Naba #Kisore #Das #Shot #Condition #Critical #Reports