भारत

NSA Ajit Doval On India Partition Said 22 Million Hectares Of Cultivable Land To Pakistan


Ajit Doval on Pakistan: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल (Ajit Doval) ने गुरुवार (16 फरवरी) को कहा कि भारत के बंटवारे के बाद पाकिस्तान के पास खेती योग्य  जमीन जाने पर लोग सोचते थे कि हिंदुस्तान अपने लोगों को खिला नहीं पाएगा.

एनएसए अजित डोभाल ने कहा, ”हिंदुस्तान के विभाजन के समय पाकिस्तान के पास 22 मिलियन हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि चली गई. ये भारत का वो भाग था जहां सबसे ज्यादा अनाज पैदा होता था. इसके बाद कई लोगों को मानना था कि देश की 35 करोड़ की जनता के लिए अन्न पैदा नहीं हो पाएगा. यह गौरव का विषय है कि आजादी के 75 साल बाद हमारी आबादी 135 करोड़ हो गई. देश के स्वतंत्र होने पर  हमारे पास खाघान्न 50 मिलियन  टन था जो आज बढ़कर 315 मिलियन  टन हो गया.”

डोभाल जीबी पंत यूनिवर्सिटी के 34वें दिक्षांत समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रहे थे. एनएसए अजित डोभाल को जीबी पंत विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के दौरान डी लिट की उपाधि भी दी गई. इस दौरान यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर मनमोहन एस चौहान भी मौजूद रहे. 

 

#NSA #Ajit #Doval #India #Partition #Million #Hectares #Cultivable #Land #Pakistan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button