बिज़नेस

Stock Market Opening Today On Surge Level Sensex Nifty And Oil Marketing Companies Jump


Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार के लिए नए कारोबारी हफ्ते की ओपनिंग अच्छे संकेत लेकर आई है. शेयर बाजार की तेजी में मिडकैप, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की तेजी से सहारा मिल रहा है. बैंक निफ्टी हालांकि बाजार खुलते ही फिसल गया है पर फार्मा शेयरों की अच्छी तेजी से बाजार को जोश मिला है.

कैसी रही बाजार की ओपनिंग

बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 87.10 अंक या 0.12 फीसदी की ऊंचाई के साथ 72,113 पर खुला है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 36.80 पॉइंट्स या 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 21,747 के लेवल पर ओपन हुआ है.

सुबह 9.44 बजे निफ्टी का हाल

बाजार खुलने के आधे घंटे के भीतर निफ्टी में चढ़ने वाले शेयरों की संख्या घटी थी और बढ़ने वाले शेयरों की संख्या गिरी थी. सुबह 9.44 बजे निफ्टी के 50 में से मात्र 21 शेयर ही तेजी के साथ दिख रहे हैं और 29 शेयरों में गिरावट बनी हुई है. निफ्टी के टॉप गेनर्स में बीपीसीएल 1.24 फीसदी और हीरो मोटोकॉर्प 1.12 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे. ओएनजीसी 0.67 फीसदी, भारती एरटेल 0.66 फीसदी और आयशर मोटर्स में 0.62 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है.

ये भी बढ़ें

देश के बिजनेस लीडर्स को नागवार गुजरा मालदीव का PM मोदी पर आपत्तिजनक बयान, उठा लिया ये बड़ा कदम

#Stock #Market #Opening #Today #Surge #Level #Sensex #Nifty #Oil #Marketing #Companies #Jump

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button