बिज़नेस

Not Only Tomatoes Green Chilli Ginger And Others Vegetable Price Increased See Rates


Vegetable Prices in India: देश के कई हिस्‍सों में टमाटर के दाम में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. टमाटर की कीमत 120 रुपये से लेकर 160 रुपये तक पहुंच चुकी हैं. हालांकि केवल टमाटर इतना महंगा नहीं है. कुछ और सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. इन सब्जियों में अदरक से लेकर मिर्च तक शामिल है. कुछ लोगों का कहना है कि भारी बारिश के कारण सप्‍लाई चेन में रुकावट इन सब्जियों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की वजह बन गई है. 

सब्जी मंडी में सिर्फ टमाटर ही नहीं, बल्कि फूलगोभी, मिर्च, अदरक जैसी अन्य सब्जियों की कीमतें समान्‍य से ज्‍यादा बढ़ चुकी हैं. गाजीपुर के एक स‍ब्जी विक्रेता के मुत‍ाबिक, बारिश के कारण टमाटर की सप्‍लाई कम हुई है. उसने कहा कि लोग टमाटर खरीदने भी नहीं आ रहे हैं. ANI के अनुसार, सब्‍जी विक्रेताओं ने कहा कि अगर गुड क्‍वालिटी के टमाटर खरीदना चाहते हैं तो इसकी कीमत 120 रुपये प्रति किलो है. उन्‍होंने कहा कि इसके दाम कब कम होंगे इसकी जानकारी नहीं है. 

इन सब्जियों के दाम में बड़ी बढ़ोतरी  

शिमला में टमाटर 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. इसके अलावा, शिमला मिर्च, कद्दू, गोभी और बैंगन उच्‍च कीमत पर बिक रहा है. एएनआई को एक व्‍यक्ति ने बताया कि गोभी और कद्दू के दाम बढ़ चुके हैं. एक स्‍थानीय निवासी ने बताया कि पिछले 15 दिनों के दौरान सब्जियों की कीमतें बहुत ज्‍यादा हो गई हैं. एक महीने पहले अदरक 100 रुपये प्रति किलो था और आज यह 300 रुपये किलो हो चुका है. व्‍यक्ति ने कहा कि 15 दिन पहले 100 रुपये में सब्‍जी जरूरत भर की मिल जाती थी, लेकिन आज के समय में 200 रुपये देने के बाद भी ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है. 

किस राज्‍य में किन सब्जियों की कितनी कीमत 

दिल्‍ली में टमाटर 140 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. दिल्‍ली की आजादपुर मंडी, जो एशिया की सबसे बड़ी मंडी है. इसमें टमाटर की कीमत 60 से 120 रुपये प्रति किलो है.

मदर डेयरी का सफल 99 रुपये प्रति किलो पर टमाटर बेच रहा था. 6 जुलाई को ऑनलाइन रिटेल मार्केट में हाइब्रिड टमाटर की कीमत 140 रुपये थी.

ऑनलाइन रिटेल मार्केट में ही 400 से 600 ग्राम गोभी की कीमत 80 से 100 रुपये है. 

मुंबई में 4 जुलाई को टमाटर 150 रुपये था. वहीं एक किलो अदरक की कीमत 200 से 300 रुपये जबकि धनिया की कीमत 200 से 350 रुपये है. ऑनलाइन मार्केट में अदरक 302 रुपये प्रति किलो और टमाटर 100 से 120 रुपये प्रति किलो है. 

बेंगलुरु में टमाटर की कीमत 150 रुपये प्रति किलो है. वहीं कुछ जगहों पर इसकी कीमत 160 रुपये प्रति किलो भी है. इसके अलावा, मिर्च, अदरक और अन्‍य सब्जियों के दाम में भी इजाफा हुआ है. 

मध्‍य प्रदेश में बारिश और गर्मी की वजह से सब्जियों के दाम में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. यहां टमाटर 140 रुपये प्रति किलो है तो वहीं होलसेल में टमाटर 2200 से 2300 रुपये पर कैरेट बिक रहा है. धनिया और मिर्च की कीमत 125 रुपये प्रति किलो है. 

बिहार में फूलगोभी, बंदगोभी, आलू और प्‍याज के दाम में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. एक किलो गोभी 60 रुपये प्रति किलो, प्‍याज की कीमत 20 रुपये से बढ़कर 30 रुपये प्रति किलो हो चुका है. वहीं धनिया की कीमत 110 रुपये प्रति किलो से ज्‍यादा है जबकि अदरक 132 रुपये प्रति किलो है. 

असम में टमाटर की कीमत 100 रुपये से 120 रुपये में बिक रहा है. मिर्च की कीमत 450 रुपये से 500 रुपये प्रति किलो है. पश्चिम बंगाल में टमाटर 40 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 130 से 150 रुपये प्रति किलो हो चुका है. हरी मिर्च का दाम 300 रुपये से बढ़कर 350 रुपये प्रति किलो हो चुका है. 

ये भी पढ़ें 

IdeaForge Technology Listing: आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के निवेशकों की लॉटरी, 94 फीसदी प्रीमियम के साथ इतने रुपये पर लिस्ट

#Tomatoes #Green #Chilli #Ginger #Vegetable #Price #Increased #Rates

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button