दुनिया

North Korea Fires Short Range Ballistic Missile


North Korea: उत्तर कोरिया ने रविवार को कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का समुद्र में प्रक्षेपण किया. इसे अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है. उत्तर कोरिया ने हाल के दिनों में अपनी परीक्षण गतिविधियों को तेज कर दिया है. सियोल की सेना ने कहा कि पिछले एक हफ्ते में उत्तर कोरिया का चौथा बल प्रदर्शन है. 

इस घटना को लेकर दक्षिण कोरिया के ‘ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ’ ने एक बयान में बताया कि उत्तर कोरिया के पश्चिमोत्तर क्षेत्र से छोड़ी गई मिसाइल देश के पूर्वी तट के जलक्षेत्र में गिरी. मिसाइल ने 800 किलोमीटर (500 मील) की दूरी तय की. कहा गया कि दक्षिण कोरिया की सेना ने सतर्कता बढ़ा दी है और वह अमेरिका के साथ निकट समन्वय बनाए हुए हैं. इससे पहले, जापान के रक्षा मंत्रालय ने भी दावा करते हुए कहा कि रविवार सुबह उत्तर कोरिया ने एक संदिग्ध मिसाइल दागी. 

सैन्य अभ्यास को हमले की तरह देखता है उत्तर कोरिया 

अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास को लेकर उत्तर कोरिया इससे पहले भी कई बार प्रतिक्रिया दे चुका है. इस तरह के सैन्य अभ्यास को उत्तर कोरिया हमले की तयारी के रूप में देखता है. उत्तर कोरिया का कहना है कि यह सैन्य अभ्यास दहशत फैलाने का प्रयास है, हमें उकसाने के लिए इस तरह की गतिविधियां चल रही हैं. 

अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने क्या कहा 

हालांकि अमेरिका और दक्षिण कोरिया का कहना है कि उनका सैन्य अभ्यास रक्षात्मक प्रकृति का है. गौरतलब है कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू होने से एक दिन पहले उत्तर कोरिया ने पनडुब्बी से प्रक्षेपित क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया था.

गौरतलब है कि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल अभी जापान दौरे पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने जापान के प्रधानमंत्री फ‍ुमियो किशिदा से मुलाकात की. पिछले 12 साल में यह पहला मौका था जब दोनों देशों के नेताओं ने मुलाकात की. दोनों देशों के बीच द्वितीय विश्‍व युद्ध के बाद से ही तनाव है. ऐसे में इस मुलाकात के कई मायने निकाले गए. 

ये भी पढ़ें: Nithyananda’s KAILASA: ‘कहां है कैलासा… कैसा है उसका पासपोर्ट?, नित्यानंद ने अपने काल्पनिक देश पर खुद दिए जवाब

#North #Korea #Fires #Short #Range #Ballistic #Missile

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button