Nikki Yadav Murder Case Delhi Police Arrested Sahil Gehlot Father And Five Other Accused

Nikki Yadav Murder Case: दिल्ली के निक्की यादव मर्डर केस में पुलिस ने मुख्य आरोपी साहिल गहलोत (Sahil Gehlot) के अलावा 5 और लोगों को गिरफ्तार किया है. गहलोत के पिता को भी साजिश में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस बात की जानकारी दी है. पुलिस लगातार मामले में सबूत इकट्ठा करने में जुटी है. पूरा सीक्वेंस कनेक्ट किया जा रहा है.
बता दें कि, दिल्ली में साहिल गहलोत ने अपनी लिव-इन पार्टनर निक्की यादव की हत्या कर दी थी. पुलिस के मुताबिक साहिल ने उनके सामने अपना अपराध स्वीकार कर लिया था. पुलिस ने पहले बताया था कि आरोपी साहिल ने 10 फरवरी सुबह 9 बजे हत्या करने के लगभग 12 घंटे बाद दूसरी महिला से शादी भी कर ली और अगले दिन वापस आकर निक्की की लाश को फ्रिज में रख दिया था.
ये भी पढ़ें: ‘… उन्हें अल्लाह ने सजा दी है’, तस्लीमा नसरीन ने क्यों कही ये बात, बोलीं- रुश्दी ने तो माफी मांगी
#Nikki #Yadav #Murder #Case #Delhi #Police #Arrested #Sahil #Gehlot #Father #Accused