Nexus Select Trust IPO Disappoints As IPO List At 3 Percent Premium Only Above Issue Price

Nexus Select Trust IPO: शेयर बाजार के खराब सेंटीमेंट का खामियाजा ब्लैकस्टोन समर्थित नेक्सस सलेक्ट ट्रस्ट REIT (Nexus Select Trust) के आईपीओ को भुगतना पड़ा है. आईपीओ की स्टॉक एक्सचेंज पर निराशानजक शुरुआत हुई है. आईपीओ की लिस्टिंग स्टॉक्स एक्सचेंज पर 103 रुपये के भाव पर हुई है जो अपने इश्यू प्राइस 100 रुपये प्रति शेयर के भाव से महज 3 फीसदी ज्यादा है.
नेक्सस सलेक्ट ट्रस्ट का आईपीओ 5.45 गुना सब्सक्राइब हुआ था. जिसमें संस्थागत निवेशको के लिए रिजर्व कोटा 4.81 गुना और दूसरे कैटगरी को कोटा 6.23 गुना सब्सक्राइब हुआ था. नेक्सस सलेक्ट ट्रस्ट का आईपीओ का आईपीओ 9 मई से लेकर 11 मई तक खुला हुआ था. नेक्सस सलेक्ट ट्रस्ट आईपीओ ने एंकर निवेशकों से करीब 1,440 करोड़ रुपये जुटाये थे. एंकर निवेशकों को कुल 14.39 करोड़ शेयर 100 रुपये प्रति शेयर के भाव पर जारी किए थे.
नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट के आईपीओ में बोली लगाने वाले एंकर निवेशकों में एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, प्रूसिक अम्ल यूनिट फंड पीएलसी, IIFL income opportunities fund, मॉर्गन स्टेनली एशिया, सेगंटी इंडिया मॉरीशस, एचडीएफसी ट्रस्टी, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, NPS ट्रस्ट, एसबीआई जनरल लाइफ इंश्योरेंस, घीसालो मास्टर फंड एलपी शामिल हैं.
नेक्सस सलेक्ट ट्रस्ट ने आईपीओ के जरिए कुल 3,200 करोड़ रुपये जुटाये हैं. जिसमें कंपनी ने नए शेयर्स जारी कर 1400 करोड़ रुपये जुटाये हैं और ऑफर फॉर सेल के जरिए कुल 1800 करोड़ रुपये जुटाये हैं. आईपीओ का प्राइस बैंड 95 से 100 रुपये प्रति शेयर तयकिया गया था. नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट रियल एस्टेट में निवेश करने वाली कंपनी है. यह देश के सबसे बड़े मॉल प्लेटफॉर्म के मालिक है. इस कंपनी के देश के 14 बड़े शहरों में 17 बेहद महंगे एसेट्स हैं.
#Nexus #Select #Trust #IPO #Disappoints #IPO #List #Percent #Premium #Issue #Price