भारत

Nepali Congress Leader Chandra Bhandari Airlifted To Mumbai National Burns Centre NBC Now On Ventilator Operation Today


Nepali Congress Leader Chandra Bhandari Health Bulletin: वरिष्ठ नेपाली कांग्रेस नेता चंद्र भंडारी (Chandra Bhandari) को गुरुवार (16 फरवरी) को एयरलिफ्ट कर मुंबई लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. काठमांडू के बुद्धनगर स्थित घर में बुधवार (15 फरवरी) रात को रसोई गैस सिलेंडर धमाके में नेपाली सांसद भंडारी और उनकी 86 साल की मां हरिकला अधिकारी झुलस गए थे. दोनों को फौरन कीर्तिपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान भंडारी की मां का गुरुवार को निधन हो गया.

नेपाल में भंडारी का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने उन्हें देश से बाहर ले जाकर इलाज कराने की जरूरत बताई थी. इसके बाद नेपाली नेता को नवी मुंबई के ऐरोली में नेशनल बर्न्स सेंटर (NBC) में भर्ती कराया गया. 

35 फीसदी झुलसा शरीर, आज होगी सर्जरी

समाचार एजेंसी पीटीआई ने पार्टी सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि चंद्र भंडारी का शरीर 35 फीसदी तक झुलस गया है और उन्हें वेंटिलेंटर पर रखा गया है. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया है कि शुक्रवार (17 फरवरी) को भंडारी की सर्जरी की जाएगी.

काठमांडू पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भंडारी के निजी सचिव भुवन भुसाल ने नेपाली डॉक्टरों के हवाले से बताया था कि सांसद को बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के साथ बाहर के किसी अस्पताल में ले जाया जाए क्योंकि वहां उनकी हालत बिगड़ रही थी. इसके बाद नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भंडारी को एयरलिफ्ट किया गया और गुरुवार को रात के लगभग 8.45 बजे नेशनल बर्न सेंटर में भर्ती कराया गया.

भंडारी के फेफड़ों को पहुंचा है नुकसान- डॉक्टर

एनबीसी में प्लास्टिक और कॉस्मेटिक सर्जन डॉक्टर सुनील केसवानी ने बताया कि भंडारी करीब 35 फीसदी झुलस गए हैं और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. केसवानी ने कहा, ”हम शुक्रवार सुबह उनका ऑपरेशन करेंगे. उनकी हालत स्थिर है.” डॉक्टर ने बताया कि नेपाली नेता के फेफड़ों को नुकसान पहुंचा है. रिपोर्ट के मुताबिक, भंडारी को मुंबई लाने वाले विमान में छह सदस्यीय डॉक्टरों की टीम भी सवार थी. सभी उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- BBC IT Survey: दफ्तरों में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का सर्वे खत्म होने के बाद BBC ने क्या कुछ कहा?

#Nepali #Congress #Leader #Chandra #Bhandari #Airlifted #Mumbai #National #Burns #Centre #NBC #Ventilator #Operation #Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button