मनोरंजन

Nawazuddin Siddiqui maid Sapna stuck in Actor Dubai Home wife Aaliya Advocate Rizwan shared house help video Makes Serious Allegation


नई दिल्ली: नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) फिर से मुसीबत में फंस गए हैं. दरअसल, सपना नाम की एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें वे रोते हुए अपनी तकलीफ बयां कर रही हैं. उन्हें दुबई में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बच्चों की देखभाल के लिए रखा गया था, पर अब वे वहां खुद को फंसा हुआ महसूस कर रही हैं. वे भारत लौटने और अपनी सैलरी की बात कर रही हैं.

वकील रिजवान सिद्दीकी ने ट्विटर पर इस लड़की का वीडियो शेयर किया है. वे नवाजुद्दीन पर आरोप लगा रहे हैं कि एक लड़की उनकी वजह से दुबई में फंसी हुई है, जो ‘ईस्ट’ नाम की कंपनी की सेल्स मैनेजर बनकर दुबई पहुंची थीं, पर उनका असली काम एक्टर के दुबई वाले घर में उनके बच्चों की देख-रेख करना था. हालांकि, पति-पत्नी के झगड़े के बाद बच्चे मां के पास हैं.

Tags: Nawazuddin siddiqui


#Nawazuddin #Siddiqui #maid #Sapna #stuck #Actor #Dubai #Home #wife #Aaliya #Advocate #Rizwan #shared #house #video #Allegation

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button