भारत

Nashik Bunty Babli Bullet Thief Arrested Steals To Marry Girlfriend Ann


Nashik News: मुंबई के बोरीवली पूर्व में कस्तूरबा पुलिस ने बुलेट बाइक चोरी के मामले में बंटी और बबली की जोड़ी को गिरफ्तार किया है. ये मुंबई से बुलेट चुराकर नासिक में ले जाकर बेच देते थे. कस्तूरबा पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 3 बुलेट जब्त की हैं. आरोपी बंटी चोरी करता है और बबली कॉल सेंटर में काम करती है. दोनों बुलेट चुराकर आधी रात को मुंबई से नासिक ले जाते थे. वहां जाकर बुलेट को महज़ 20 से 25 हजार में बेंचकर एंजॉय करते थे.

कस्तूरबा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल आव्हाड ने बताया कि, पुलिस के हत्थे चढ़े ये दोनों बंटी और बबली की जोड़ी बुलेट बाइक चुराते थे. दोनों प्रेमी किराए के घर मे रहते हैं. महेश खापरे उर्फ़ बंटी तो पेशेवर चोर है, जबकि बंटी की बबली यानी सकीना गोसी कॉल सेंटर में काम करती है. दरसअल कस्तूरबा पुलिस को राजेन्द्र नगर इलाके की एक सोसाइटी से बुलेट चोरी होने की शिकायत मिली थी. बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एक टीम बनाई गई थी.

पुलिस कांस्टेबल दो दिन तक लगातार रख रहा था नजर

पुलिस टीम ने राजेन्द्र नगर इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा. पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे के पास एक कांस्टेबल को लगातार 2 दिन तक नजर रखने को कहा. इस दौरान पुलिस को एक प्रेमी जोड़ा दिखाई दिया. जो बुलेट चुराकर मुंबई से नासिक जा रहा था. पुलिस अधिकारी फुटेज की मदद से नासिक पहुंचे. जांच में पता चला कि ये दोनों एक बुलेट बाइक को 20 से 25 हजार में बेचते देते हैं. उस पैसे से ये एंजॉय करते और बाकी पैसे शादी के लिए जमा करते जा रहे थे.

किराए के घर पर रहते है बंटी और बबली

पुलिस ने बंटी और बबली के अलावा उनकी मदद करने वाले ललित पवार नाम के लड़के को भी गिरफ़्तार किया है. पकड़े गए 3 आरोपियों में महेश लालचंद्र खापरे (27) सकीना बानो मोहम्मद अनीस गोसी (22) और ललित किसन पवार (19) शामिल हैं.

महेश उर्फ़ बंटी ने कस्तूरबा पुलिस को बताया कि वह राजेन्द्र नगर इलाके में सकीना के साथ किराए के घर में रहता है. रात करीब 1 बजे दोनों साथ में निकलते थे. घर से थोड़ी दूर आसपास की सोसाइटी में बुलेट खड़ी रहती थी. उसे वह कुछ दूर घसीटते हुए लेकर जाते थे और बाद में बिना चाभी के डायरेक्ट स्टार्ट कर दहीसर शांतिवन की तरफ जाकर बुलेट को कोने में लगा देते थे. चोरी को अंजाम देने के बाद घर आकर सो जाते थे. रात करीब 4 बजे वह दोनों फिर उठकर चोरी की बुलेट को नासिक चलाकर ले जाते और वहां बेच देते थे. 

ये भी पढ़ें-Andhra Pradesh Capital: आंध्र प्रदेश की नई राजधानी होगी विशाखापट्टनम, मुख्यमंत्री जगन रेड्डी ने किया एलान

#Nashik #Bunty #Babli #Bullet #Thief #Arrested #Steals #Marry #Girlfriend #Ann

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button