Narendra Modi And Rahul Gandhi America Visit In June Know The 2024 Election Plan Ann

Rahul Gandhi US Visit: भारत में 2024 के नजदीक आते चुनावी घमासान से पहले विदेशी जमीन पर भी भारतीयों को लुभाने की रेस तेज होने लगी है. इस कड़ी में जहां प्रधानमंत्री मोदी अगले महीने राष्ट्रपति जो बाइडेन के राजकीय मेहमान बनकर अमेरिका जा रहे हैं. वहीं कर्नाटक की जीत का बूस्टर लेने के बाद राहुल गांधी भी जून के पहले हफ्ते अमेरिका में होंगे. अमेरिकी जमीन पर दोनों ही नेता भारतीय समुदाय से संवाद और अपने सियासी प्रचार को धार देने की कोशिश करते नजर आएंगे.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 4 जून को अमेरिका के न्यूयॉर्क में होंगे जहाँ एनआरआई के साथ उनके संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. विदेशों में कांग्रेस के सम्पर्क अभियान को देखने वाली इंडियन ओवरसीज कांग्रेस की अमेरिका इकाई जून 4, 2023 को उसी तरह के कम्यूनिटी आयोजन की तैयारी कर रही है जैसा प्रधानमंत्री मोदी के लिए आयोजित होता रहा है.
ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी की तरफ से चल रही हैं तैयारियां
हालांकि राहुल गांधी के अमेरिका दौरे से महज दो हफ्ते बाद प्रधानमंत्री मोदी भी न्यूयॉर्क में होंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के निमंत्रण पर राजकीय दौरे के लिए अमेरिका पहुँच रहे मोदी जहां विश्व योग दिवस पर यूएन में होने वाले आयोजन में शरीक होंगे. वहीं बतौर राजकीय अतिथि वाशिंगटन डीसी में 22 जून को राष्ट्रपति बाइडन के खास मेहमान होंगे. इतना ही नहीं पीएम मोदी के अमेरिका दौरे को खास बनाने के लिए सरकार से लेकर ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी की तरफ से तैयारियां चल रही हैं. इसमें पीएम मोदी के अमेरिका में सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए शिकागो से लेकर अटलांटा तक तैयारियां रखी जा रही हैं.
हालांकि अभी तक मोदी के कम्यूनिटी कार्यक्रम के लिए न तो स्थान का औपचारिक ऐलान किया गया है और न उसकी योजना का. इस बीच पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडन की शिरकत व साथ दिखाने के लिए कई रोचक विचार भी मेज पर हैं. इसमें पीएम मोदी की यात्रा के दौरान अमेरिका में इंडिया वीक के आयोजन और रंगारंग कार्यक्रमों का पूरे पैकेज पर भी विचार हो रहा है.
राष्ट्रपति का होना है लोकसभा
रोचक संयोग है कि अगले साल दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव है तो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में भी लोकसभा चुनाव होना है. भारत में कांग्रेस और बीजेपी के चेहरे के तौर पर खड़े नजर आने वाले दोनों चेहरे जहाँ प्रभावशाली भारतीय समुदाय के बीच अपनी पैठ दिखाने की कोशिश करेंगे. वहीं अमेरिकी राजनीतिक दल भी इसे रसूखदार और धनवान भारतीय समुदाय के साथ करीबी बढ़ाने के मौके के तौर पर देखेंगे.
वैसे यह साफ है कि राहुल के मुकाबले पीएम मोदी के लिए साधन और संपर्क का दायरा बड़ा होगा. मोदी 2014 में पीएम बनने के बाद से अब तक आधा दर्जन से अधिक बार अमेरिका का दौरा कर चुके हैं. इतना ही नहीं अपनी अमेरिका यात्राओं में मोदी न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वेयर गार्डन से लेकर सैन होजे और ह्यूस्टन तक बड़े कम्यूनिटी कार्यक्रमों को संबोधित कर चुके हैं. वहीं इस दौरा राहुल गांधी अमेरिका जाते तो रहे हैं लेकिन कांग्रेस ने अब तक उसके साथ मैडिसन गार्डन या हाउडी मोदी जैसे बड़े कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया.
यह भी पढ़ें: Punjab: पंजाब के डीसी ऑफिस के कर्मचारियों की हड़ताल, लोग के सामने खड़ी हुई परेशानी
#Narendra #Modi #Rahul #Gandhi #America #Visit #June #Election #Plan #Ann