Mumbai traffic police cut chalan of kartik aaryan lamborghini car for wrong parking schools in funny way

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) इन दिनों काफी चर्चा में हैं. कार्तिक आर्यन और कृति सेनन (Kriti Sanon) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘शहजादा’ रिलीज हो चुकी हैं और दर्शकों को पसंद भी आ रही है. हालांकि अपनी फिल्मों से अलग कार्तिक आर्यन का नाम किसी और वजह से चर्चा में है. दरअसल, सड़क के रॉन्ग साइड कार पार्क करने के कारण मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने कार्तिक आर्यन की कार का चालान काटा है. इतना ही नहीं मुंबई पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में एक्टर को नसीहत भी दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई पुलिस ने कार्तिक आर्यन की लैम्बोर्गिनी कार का चालान काटा है. पुलिस ने कार की एक फोटो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर भी किया है.
इसके साथ ही एक मजेदार अंदाज में मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने अपनो पोस्ट में लिखा, ‘प्रॉबलम ये थी कि गाड़ी को गलत दिशा में पार्क किया गया. आप ये भूल कभी न करें. आप कभी ये न सोचें कि शहजादे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर सकते हैं’. हाालंकि पोस्ट में पुलिस ने कार के नंबर को ब्लर कर दिया है. अपने मैसेज में मुंबई पुलिस को लोगों के बीच जागरूकता लाने के लिए कार्तिक आर्यन के फिल्मों का नाम और फेमस डायलॉग का इस्तेमाल अपने पोस्ट में किया है.

मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने नियम तोड़ने पर मजेदार अंदाज में लगाई क्लास.

चालान वाली गाड़ी कार्तिक आर्यन के नाम पर रजिस्टर्ड थी.
रिलीज हुई कार्तिक की फिल्म शहजादा
बता दें कि हालही में कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘शहजादा’ रिलीज हुई है. मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने अपने ट्वीट में एक्टर के नाम का कही इस्तेमाल नहीं किया है. लेकिन गाड़ी का नंबर प्लेट बताता है कि कार कार्तिक के नाम पर रजिस्टर्ड है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ने पहले दिन 7 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म 85 करोड़ रुपयों के बजट में बनी हैं. मेकर्स को महाशिवरात्रि की छुट्टी का भी फायदा मिल सकता है और फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है. बात अगर शहजादा की एडवांस बुकिंग कि करें तो भारत में लगभग 1.8 करोड़ नेट है और ओपनिंग डे के लिए प्रमुख राष्ट्रीय मल्टीप्लेक्स में इसकी 30,050 टिकटें बेची जा चुकी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood news, Kartik Aryan, Mumbai police
FIRST PUBLISHED : February 19, 2023, 00:09 IST
#Mumbai #traffic #police #cut #chalan #kartik #aaryan #lamborghini #car #wrong #parking #schools #funny