बिज़नेस

Multibagger Stock Share Over 2 Rupees Made A Millionaire Gave Huge Returns To Investors


Multibagger Stocks: मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों को कुछ ही सालों में करोड़पति बनाया है. शेयर बाजार का ये स्टॉक पिछले कुछ सालों से उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. एक महीने से लेकर पिछले 18 सालों में इसने तगड़ा रिटर्न दिया है. निवेशकों के एक लाख रुपये को इसने करोड़ों रुपये में बदला है. 

पिछले एक महीने के दौरान यह स्टॉक 27 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है और 315.10 रुपये पर कारोबार कर रहा है. छह महीने की बात करें तो यह 125 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है. वहीं इस साल अबतक यह स्टॉक 65.67 फीसदी तक चढ़ा है. 

कभी 2.60 रुपये का था शेयर 

गैब्रियल इंडिया लिमिटेड के शेयर 22 अप्रैल 2005 को 9 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, लेकिन आज यह 300 रुपये प्रति शेयर के स्तर को पार करके 315 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 18 साल के दौरान इस स्टॉक ने निवेशकों को 3,370 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. हालांकि पिछले एक साल के दौरान इस स्टॉक ने 89 फीसदी और पांच साल के दौरान करीब 140 फीसदी का रिटर्न दिया है. 20 सितंबर 2002 को इसके शेयर 2.60 रुपये पर थे और आज यानी 21 साल बाद यह 12110 फीसदी चढ़ चुका है. 

निवेशकों मिलता 34 लाख रुपये! 

लॉन्ग टर्म के दौरान भारतीय शेयर बाजार के स्टॉक ने इंवेस्टर के पैसे को कई गुना बढ़ाया है. अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले 1 लाख निवेश किया होता तो उसकी ये रकम 1,90,000 रुपये हो जाती है. पांच साल के दौरान ये रकम 2 लाख 40 हजार रुपये में बदल जाती. इसी तरह, 22 अप्रैल 2005 को किसी ने एक लाख निवेश किया होता तो उसे आज 34 लाख 70 हजार रुपये मिल जाते. 21 साल के दौरान इसने 82 हजार के निवेश पर करोड़ों रुपये दिए हैं. 

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.

ये भी पढ़ें 

Mutual Fund Nomination: म्यूचुअल फंड निवेशक 30 सितंबर से पहले पूरा कर लें यह काम, वरना फ्रीज हो जाएगा खाता

#Multibagger #Stock #Share #Rupees #Millionaire #Gave #Huge #Returns #Investors

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button