Moushumi Chatterjee linked to Sanjeev Kumar Farooque Shaikh and Jeetendra at the same time Veteran actress used to cry in scenes without glycerin

नई दिल्ली. वेटरन एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee) अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती थीं. वह अपने समय की बेहद खूबसूरत औरट टैलेंटेड एक्ट्रेस रही हैं. उन्होंने ‘मंजिल’, ‘अनुराग’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘प्यासा सावन’, ‘घर एक मंदिर’ समेत फिल्मों में शानदार एक्टिंग की है. बता दें कि मौसमी ऐसी एक्ट्रेस रही हैं, जिन्होंने शादीशुदा होते बॉलीवुड में पैर जमाया और शर्मिला टैगोर, जया बच्चन, साधना, डिंपल कपाड़िया और हेमा मालिनी जैसी हाईपेड एक्ट्रेस को जबरदस्त टक्कर दी.
26 अप्रैल 1955 को कोलकाता में जन्मीं मौसमी की शादी अरेंज मैरिज थी. उन्होंने अपने पिता के पसंद के लड़के से शादी की थी. उनकी शादी उस वक्त मशहूर संगीतकार जयंत मुखर्जी (बाबू) से हुआ. शादी के वक्त मौसमी फिल्म ‘परिणीता’ में काम कर रही थीं. मौसमी चटर्जी के बारे में कहा जाता है कि वो इतनी शानदार एक्ट्रेस हैं कि रोने वाली सीन भी आसानी से बिना ग्लिसरीन के कर लेती थीं. इसके बारे में उन्होंने ही बताया था.
मां बनकर किया बॉलीवुड पर कई सालों तक राज
आपको जानकर हैरानी होगी कि 1974 में आई फिल्म ‘रोटी कपड़ा और मकान’ के शूटिंग के दौरान मौसमी चटर्जी मां बनने वाली थीं. जब मौसमी का करियर पीक पर था तब उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम बेहद प्यार से पायल रखा. हालांकि मां बनने के बाद मौसमी की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई और धीरे-धीरे वह फिल्में कम करने लगी.

पति जयंत मुखर्जी के साथ हमेशा खुश रहती मौसमी चटर्जी
लंबे वक्त के बाद एक बार फिल्मों से दूर रहने पर उन्होंने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की बातचीत में बताया था, ‘कुछ लोग मुझे कहते हैं कि, शुरुआती करियर में बच्चों के होने की वजह से मेरा करियर डूबा और ये मेरी गलती थी, जबकि इस बारे में मेरा कहना कि ऐसा नहीं है’ .
बेटी के निधन से लगा सदमा
बता दें कि मौसमी की दो बेटियां हुईं, एक का नाम पायल मुखर्जी (सिन्हा) और दूसरी का मेघा मुखर्जी (Megha Mukherjee) रखा. हालांकि आपको जानकर तकलीफ होगा कि मौसमी की पहली बेटी यानी पायल मुखर्जी अब इस दुनिया में नहीं हैं. साल 2019 में उनका निधन हो गया था. इस दुख से मौसमी काफी डिप्रेशन में रही हैं.

(फोटो साभार इंस्टाग्राम @moushumi_chatterjee)
जब दामाद की वजह से कंट्रोवर्सी का हुईं शिकार
मौसमी चटर्जी की बेटी पायल सिन्हा शादीशुदा थी. उसने अपनी मर्जी से शादी की थी हालांकि वह अपनी इस शादी में कभी खुश नहीं थी. इन बातों का खुलासा मौसमी ने अपनी बेटी को खो देने के बाद किया था. बता दें कि पायल डायबिटीज से ग्रसित थीं. वह लंबे वक्त कोमा में थीं और बाद में उनका निधन हो गया गया. हालांकि पायल के बीमारी दौरान मौसमी और उनके दामाद के बीच काफी लड़ाई हुई थी. मौसमी ने अपने उनके दामाद डिकी सिन्हा पर उनकी बेटी का ध्यान नहीं रखने का आरोप लगाया था और उन्होंने अपने दामाद पर ही केस दर्ज करवा दिया था. लेकिन, उनके दामाद ने उनके आरोपों को गलत बताया था.

(फोटो साभार इंस्टाग्राम @moushumi_chatterjee)
इन सितारों संग रहा अफेयर?
मौसमी पहली ऐसी अभिनेत्री रहीं हैं, जिनका किसी भी स्टार्स के साथ कोई अफेयर नहीं रहा और ना ही खबरें आई हैं. ये बातें तब की हैं जब मौसमी का करियर पीक पर था, तब उनका नाम एक्टर संजीव कुमार और विनोद मेहरा ,फारूक शेख और जितेंद्र के साथ जोड़ा गया था. हालांकि ऐसा कुछ नहीं था. लोग उनके चुलबुले व्यवहार की वजह से ऐसा सोच लिया करते थे. कहा जाता है कि फिल्मों की शूटिंग के दौरान सेट पर मौसमी काफी टेंशन फ्री रहती हैं और लोगों को हंसाती रहती थीं.
आपको बता दें कि मौसमी ने जहां विनोद मेहरा के साथ 10 फिल्मों में काम किया, वहीं संजीव कुमार ने मौसमी के साथ ‘इतनी सी बात’, ‘अंगूर’ और ‘स्वयंवर’ जैसी कई बेहतरीन फिल्में कीं. लोग मौसमी को विनोद और संजीव दोनों के साथ काफी पसंद किया करते थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood actress, Bollywood news, Entertainment, Entertainment news., Entertainment Special, Entertainment Throwback
FIRST PUBLISHED : February 21, 2023, 13:38 IST
#Moushumi #Chatterjee #linked #Sanjeev #Kumar #Farooque #Shaikh #Jeetendra #time #Veteran #actress #cry #scenes #glycerin