दुनिया

Modi Government Punshing Muslims In Kashmir Absurd Statement Of Pakistani People Viral | पाकिस्तानी आवाम का बेतुका बयान, कहा


Pakistani people Video Viral On Kashmir: पाकिस्तान की आवाम के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. वहां के कई लोग भारत की तरक्की और पीएम मोदी की अतंरराष्ट्रीय छवी के कायल हैं. हालांकि कई ऐसे लोग भी हैं जो पाक सरकार के प्रोपगेंडा को बढ़ावा देने का काम करते हैं. ऐसे ही कुछ पाकिस्तानियों का वीडियो इन दिनों वायरल है. Real entertainment यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो में एक पाकिस्तानी व्यक्ति कहता दिख रहा है कि कश्मीर में मुसलमानों पर जुल्म हो रहा है.

क्या है वीडियो में

वीडियो में आप देख सकते हैं जब यूट्यूबर पाकिस्तानी आवाम से सवाल करता है तो वो उनमें से एक कहता है- ‘ आप हर बात उनकी किए जा रहे हो. आप क्या इंडिया से आए हो. मुसलमान को मुसलमान की बात करनी चाहिए. हिन्दुओं ने गलत किया तो ये अंजाम हुआ.  कश्मीर में क्या करवाते हैं मोदी आप नहीं देखते हैं. ”

वो शख्स आगे कहता है,” जिस पीएम मोदी की तुम बात कर रहे हो अगर मुझे मेरी पाकिस्तानी आर्मी इजाजत दे तो मैं इन्हें बताऊं क्या चीज हूं.” ये शख्स यहीं नहीं रुकता और आगे कहता है,” मैं चाहता हूं वहां रोजाना हिन्दूओं के सर कटने चाहिए.” इसके तुरंत बाद एक शख्स वीडियो में कहता हुआ सुनाई दे रहा है,” उन्होंने मुसलमानों पर इतना जुल्म किया तो हमारा भी हक़ बनता है बदला लें.”

आपको बता दें कि कश्मीर पर वहां की आवाम और सरकार हमेशा प्रोपगेंडा चलाती रहती है. हालांकि वो बार बार वैश्विक स्तर पर एक्सपोज भी होते रहते हैं. संयुक्त राष्ट्र (UN) ने हाल ही में एक रिपोर्ट पेश की है, जिसमें उन्होंने भारत का नाम उस लिस्ट से हटा दिया है, जिसमें बच्चों पर पड़ने वाले सशस्त्र संघर्ष का प्रभाव शामिल था. इसका मतलब की कश्मीर में बच्चे पहले के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित है. संयुक्त राष्ट्र की इस हालिया रिपोर्ट के बाद पाकिस्तान का दर्द काफी बढ़ गया है. यही कारण है कि वहां के सरकार के मंत्री से लेकर आम जनता तक भारत के खिलाफ जहर उगल रहे हैं.

#Modi #Government #Punshing #Muslims #Kashmir #Absurd #Statement #Pakistani #People #Viral #पकसतन #आवम #क #बतक #बयन #कह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button