बिज़नेस

Microsoft Layoffs Woman Asks Social Media Should She Get Marriage After Fiance Left Job In Microsoft India Layoff


Layoffs in Microsoft: दुनिया भर में मंदी की आशंका के चलते कर्मचारियों की छंटनी हो रही है. इसका असर न सिर्फ कर्मचारियों पर पड़ रहा है, बल्कि परिवार के सदस्य भी प्रभावित हो रहे हैं. ऐसी ही एक घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. एक महिला ने लोगों से पूछा की हाल ही में उसके मंगेतर की नौकरी माइक्रोसॉफ्ट की छंटनी में चली गई है. ऐसे क्या उसे शादी करनी चाहिए? 

ब्लाइंड डॉट कॉम पर शेयर की गई एक गुमनाम पोस्ट में महिला ने कहा कि शादी परिवारों की ओर से तय की गई थी और इस महीने की तारीख थी. लेकिन मंगेतर की नौकरी जाने के बाद वे विचार कर रही थी कि क्या शादी करनी चाहिए या नहीं? 

कर्मचारी की कितनी थी सैलरी? 

महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी शादी फरवरी में होनी है. परिवार को भी उसके मंगेतर के नौकरी जाने की जानकारी है. ऐसे में वह फैसला नहीं कर पा रही हैं कि शादी करनी चाहिए या फिर कुछ और रास्ता तलाशना चाहिए. महिला ने बताया की पूर्व माइक्रोसॉफ्ट के कर्मचारी का वेतन 250के है. 

लोगों ने क्या दिया जवाब 

महिला के सवाल पूछने के बाद लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन आने लगे. एक यूजर्स ने लिखा कि आपका होने वाला पति इससे बेहतर का हकदार है. वहीं दूसरे यूजर्स ने कहा कि अगर वह शादी करता है तो उसके लिए बुरा होगा. जबकि कुछ लोगों ने अरेंज मैरिज को बिजनेस ट्रांजेक्शन बता डाला. वहीं एक ने शादी नहीं करने की सलाह दी. ट्विटर पर इस पोस्ट पहुंचने के बाद महिला को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. 

paisa reels


10 हजार कर्मचारियों के छंटनी का ऐलान 

बता दें कि जनवरी, 2023 के दौरान मा​इक्रोसॉफ्ट ने 10 हजार कर्मचारियों को निकालने की घोषणा की थी. कंपनी ने कहा था कि वैश्विक मंदी की आशंका और अन्य वजह से कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है. 

यह भी पढ़ें

Infosys Layoffs: विप्रो के बाद इंफोसिस ने 600 फ्रेशर्स को नौकरी से निकाला, मंदी की आशंका नहीं बल्कि ये है वजह

 

#Microsoft #Layoffs #Woman #Asks #Social #Media #Marriage #Fiance #Left #Job #Microsoft #India #Layoff

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button